Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में डंपर ने घर के बाहर सो रहे 6 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में डंपर ने घर के बाहर सो रहे 6 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर हुई मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक भयंकर हादसा होने की खबर सामने आ रही है. गोरखपुर के कैंट थाना इलाके के मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से डंपर, सड़क के किनारे पलटकर, घर के बाहर सो रहे लोगों पर चढ़ गया. […]

Advertisement
उत्तर प्रदेश: डंपर हादसा
  • June 3, 2022 1:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक भयंकर हादसा होने की खबर सामने आ रही है. गोरखपुर के कैंट थाना इलाके के मोहद्दीपुर से पैडलेगंज जाने वाली रोड पर एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार से डंपर, सड़क के किनारे पलटकर, घर के बाहर सो रहे लोगों पर चढ़ गया. इस दुर्गघटना में तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. वहीं 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके पहले डंपर ने पिकअप को भी टक्कर मारी थी. यह घटना सुबह 4:30 बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया. जानकारी के मुताबिक मृतकों में एक नगर निगम का कर्मचारी बताया जा रहा है.

तीन लोगों की मौके पर हुई मृत्यु

बता दें कि इस सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही 3 की मृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुसिस इस घटना कि आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इस हादसे पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.

सीएम योगी ने जताया शोक

सीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के माध्यम से सीएम योगी ने इस घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है. यूपी के सीएम ने मृतकों की आत्माओं की शांति की कामना करते हुए दुख जताया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित रूप से इलाज कराने के लिए निर्देश भी दिए है.

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement