Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • लाल सिंह चड्ढा से पहले भी कई रीमेक फिल्में लाये हैं आमिर खान

लाल सिंह चड्ढा से पहले भी कई रीमेक फिल्में लाये हैं आमिर खान

नई दिल्ली, इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी है. जहां आमिर खान की इस फिल्म को लेकर पहले ही कई विवाद खड़े हो चुके हैं. एक विवाद फिल्म के कॉपी होने पर भी है. बता दें, लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक […]

Advertisement
  • June 2, 2022 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा भी है. जहां आमिर खान की इस फिल्म को लेकर पहले ही कई विवाद खड़े हो चुके हैं. एक विवाद फिल्म के कॉपी होने पर भी है. बता दें, लाल सिंह चड्ढा ऑस्कर विनिंग फिल्म फारेस्ट गंप की रीमेक है. हालाँकि यह पहली बार नहीं है जब आमिर खान कोई रीमेक लेकर बॉलीवुड के सामने हाजिर हुए हैं. तो चलिए आपको बताते हैं और कौन सी फिल्में आमिर खान की रीमेक हैं.

धूम 3

आमिर खान की धूम थ्री के एक्शन को देख कर आप भी चौक गए होंगे। अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा और कटरीना कैफ वाली यह फिल्म आमिर खान के अभिनय के साथ कास्टिंग में तो ख़ास थी लेकिन फिल्म हॉलीवुड की मूवी ‘द प्रस्टीज’ का रीमेक थी, जिसके बारे में काफी कम लोग जानते हैं.

दिल है के मानता नहीं

महेश भट्ट के निर्देशन में बनी और उनकी बेटी पूजा भट्ट के अभिनय वाली ये फिल्म 1991 में रिलीज हुई थी. फिल्म में आमिर खान और पूजा भट्ट का अहम् किरदार था जो कि एक लव स्टोरी पर आधारित थी. बता दें, यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘इट हैपेंड वन नाइट’ का रीमेक है.

जो जीता वही सिकंदर

कई लोगों के बचपन की पसंदीदा यह फिल्म भी हॉलीवुड की ‘ब्रेकिंग अवे’ मूवी से प्रेरित थी. आमिर खान की फिल्म को साल 1992 में रिलीज किया गया था. मंसूर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म से आमिर के करियर को बेहतरीन उड़ान मिली थी.

गुलाम

साल था 1954 जब हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म ‘ऑन द वॉटरफ्रंट’ से प्रेरित होकर आमिर खान की एक और फिल्म रिलीज़ हुई. यह फिल्म हिंदी सिनेमा के चंद बेहतरीन फिल्मों में शामिल की जाती है. गुलाम में आमिर खान के साथ-साथ रानी मुखर्जी को देखा जा सकता है.

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement