नई दिल्ली, इंटरनेशनल फिल्म अकादमी अवॉर्ड यानी आइफा के 22वे सीजन का आगाज़ हो चुका है. जहां अबू धाबी के यस आइलैंड में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 2 जून यानी आज से इस समारोह की शुरआत भी हो चुकी है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ एक्सक्लूज़िव झलकियां. जिसे […]
नई दिल्ली, इंटरनेशनल फिल्म अकादमी अवॉर्ड यानी आइफा के 22वे सीजन का आगाज़ हो चुका है. जहां अबू धाबी के यस आइलैंड में इस समारोह का आयोजन किया जा रहा है. 2 जून यानी आज से इस समारोह की शुरआत भी हो चुकी है. ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं कुछ एक्सक्लूज़िव झलकियां. जिसे देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार का आइफा कितना धमाकेदार होने जा रहा है.
बता दें, आइफा समारोह के कुछ समय पहले ही यह सितारे यस आइलैंड पहुँच चुके हैं. जहां अब ग्लैमर को बढ़ाने की सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनमें सलमान खान, अनन्य पांडे, हनी सिंह , नेहा कक्कर जैसे स्टार्स देखने को मिल रहे हैं. इस बार का आइफा इसलिए भी शानदार है क्योंकि इस बार सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल की जोड़ी इसकी मेज़बानी. करने जा रही है. आप मसाले का अंदाजा तो लगा ही सकते हैं.
जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उसमें अनन्या पांडे रिहर्सल करती नज़र आ रही हैं. बता दें, आइफा में इस बार अनन्या अपना शानदार परफॉरमेंस करने वाली हैं. इसकी झलकी इन तस्वीरों से ही दिखाई दे रही है. मालूम हो कोरोना की वजह से यह अवॉर्ड शो पिछले कुछ सालों से नहीं किया गया है. इस वजह से भी इस साल का आइफा समारोह ख़ास है.
इसी बीच अगर किसी अभिनेता का सबसे ज़्यादा इंतजार किया जा रहा है वह हैं कार्तिक आर्यन. बता दें, इस साल हिंदी सिनेमा में कार्तिक ने नया नाम बना लिया है. जहां कश्मीर फाइल्स के बाद उनकी फिल्म भूलभुलैया 2 ने काफी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया.
बता दें, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार का आयोजन पहले 20 मई को होने वाला था लेकिन अब इवेंट का आयोजन 2-4 जून को यस आइलैंड अबू धाबी में होगा. दरअसल सऊदी अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन के कारण देश में कुल 40 दिनों के राष्ट्रीय अवकाश की घोषणा की गई थी. बता दें, इस बार आइफा का आयोजन सऊदी अरब अमीरात में यास बे की वाटरफ्रंट और खूबसूरत लोकेशन पर होगा.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस