Advertisement

क्राइम: बिहार में कारोबारी की सरेआम गोली मार कर हत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस

पटना: बिहार के आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे है. प्रदेश अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े चुनौती को अंजाम दे रहे है. बिहार के भोजपुर जिले में हथियार से लैस अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी. अपराधियों ने सरेआम शहर के एक बड़े व्यवसाई पर फायरिंग कर हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर […]

Advertisement
क्राइम: बिहार में कारोबारी की सरेआम गोली मार कर हत्या, तहकीकात में जुटी पुलिस
  • June 2, 2022 8:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना: बिहार के आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे है. प्रदेश अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े चुनौती को अंजाम दे रहे है. बिहार के भोजपुर जिले में हथियार से लैस अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी. अपराधियों ने सरेआम शहर के एक बड़े व्यवसाई पर फायरिंग कर हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.

गोली मारकर दुकानदार की हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक, आरा के जेल रोड में अपराधियों ने एक दुकान के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक पर सवार आए हथियारबंद अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. मृतक की पहचान सलील प्रसुंजय के तौर पर हुई है और वह जैन समुदाय से ताल्लुक रखते आते है. बताया जा रहा है कि वह समाजसेवी संगम जैन के बड़े भाई थे. इस घटना के बाद पुलिस की एक टीम अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.

अस्पताल जाने से पहले मौत

मिली जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की, सभी गोलियां सलील प्रसुंजय को लगी. इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह दुकान पर मौजूद थे. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के कई वरीय अधिकारी मौके पर पहुँचे और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किए

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement