Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिलीज़ से पहले पृथ्वीराज को झटका, इन देशों में नहीं चलेगी अक्षय की फिल्म

रिलीज़ से पहले पृथ्वीराज को झटका, इन देशों में नहीं चलेगी अक्षय की फिल्म

नई दिल्ली, अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को अब बड़ा झटका लगा है. जहां अब अक्षय और मनुष्य छिल्लर की फिल्म को ओमान और कुवैत में रिलीज़ होने से बैन लगा दिया गया है. जी हां! अब खिलाड़ी कुमार की मेगा बजट फिल्म कुवैत और ओमान की सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं की […]

Advertisement
  • June 2, 2022 7:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अक्षय कुमार की मेगा बजट फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को अब बड़ा झटका लगा है. जहां अब अक्षय और मनुष्य छिल्लर की फिल्म को ओमान और कुवैत में रिलीज़ होने से बैन लगा दिया गया है. जी हां! अब खिलाड़ी कुमार की मेगा बजट फिल्म कुवैत और ओमान की सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं की जाएगी. हालांकि इसके पीछे की क्या वजह है वो सामने नहीं आया है.

इन देशों में फिल्म हुई बैन

अक्षय की फिल्म पृथ्वीराज को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जो इस फिल्म के लिए काफी दुखी करने वाली है. जहां रिलीज़ होने से पहले ही फिल्म को इंटरनेशनल स्तर पर झटका लगा यही. अब यह फिल्म विश्व मनोरंजन बाजार के दो बड़े देशों में रिलीज़ नहीं की जाएगी. यह दोनों खाड़ी देश, ओमान और कुवैत हैं. फिल्म को लेकर यह दूसरा विवाद है जो सामने आया है. जहां पिछले दिनों इस फिल्म के नाम को लेकर भी बवाल किया गया था.

नाम में भी आया बदलाव

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की इस फिल्म का नाम पहले पृथ्वीराज ही था, इस नाम पर आपत्ति जताते हुए 27 मई को फिल्म की टीम को करणी सेना ने एक पत्र लिखा था. इस पत्र में फिल्म के नाम में बदलाव की मांग की गई थी. फिल्म का नाम बदलने के बाद भी इसमें ज़्यादा फर्क नहीं आया. अब फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के नाम से जानी जा रही है. अब यह फिल्म 3 जून यानी शुक्रवार को सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है. बता दें, अक्षय की पिछली बड़ी फ्लॉप बच्चन पांडे के बाद यह फिल्म उनके फैंस और उनके प्रशंसकों की आस बनकर सामने आई है. जिसका अक्षय की ही फिल्म का सीक्वल भूलभुलैया 2 जिसमें कार्तिक आर्यन हैं से मुकाबला होना है. बता दें, फिल्म की फीमेल लीड मानुषी छिल्लर के बॉलीवुड करियर की यह पहली फिल्म है.

बयान से भी विवाद

एक ओर जहां फिल्म दो देशों में बैन है वहीं अक्षय के हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उनका विवादित बयान भी सुर्खियां ले रहा है. ‘ हमारी इतिहास की किताबों में हिंदू राजाओं के बारे में ज्यादा पढ़ाया ही नहीं गया. जबकि, किताबों में इनवेडर्स और मुगल राजाओं के बारे में ज्यादा बताया गया है. ‘अक्षय ने इंटरव्यू के दौरान एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद्र प्रधान से भी अपील की है कि पृथ्वीराज चौहान और महाराणा प्रताप जैसे कई हिंदू राजाओं से जुड़ी कहानियों को भी इतिहास की किताबों में शामिल करना चाहिए।

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement