Advertisement

पहली बार अक्षय को मिला कांस में न्योता, नहीं जाने पर छलका दर्द

नई दिल्ली, इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म को रिलीज़ होने में थोड़ा ही समय बचा है. इसी बीच अभिनेता ने एक बातचीत के दौरान कांस फिल्म फेस्टिवल का ज़िक्र किया है. इस साल हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें पहली बार न्योता दिया गया था […]

Advertisement
पहली बार अक्षय को मिला कांस में न्योता, नहीं जाने पर छलका दर्द
  • June 2, 2022 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म पृथ्वीराज को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. उनकी फिल्म को रिलीज़ होने में थोड़ा ही समय बचा है. इसी बीच अभिनेता ने एक बातचीत के दौरान कांस फिल्म फेस्टिवल का ज़िक्र किया है. इस साल हुए कांस फिल्म फेस्टिवल में उन्हें पहली बार न्योता दिया गया था लेकिन अब इस फेस्टिवल में शरीक न होने को लेकर उन्होंने अफ़सोस जताया है.

छलका दुख

इस साल हुए 75वें कांस फिल्म फेस्टिवल का न्योता केवल ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े जैसे सितारों को ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार को भी दिया गया था. हालाँकि अभिनेता ने इस समारोह में शिरकत नहीं की थी. इस बात का ज़िक्र हाल ही में अक्षय ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया. जहां उन्होंने कांस में शरीक न होने को लेकर दुःख जताया. उन्होंने कहा, ‘मेरे जीवन में यह पहला मौका था जब मुझे कांस के लिए न्योता मिला था. इससे पहले मुझे कभी भी कांस में नहीं बुलाया गया था.’

पहली बार न्योता दिए जाने पर क्या बोले ?

इस साल से पहले कभी भी कांस का न्योता न मिलने के सवाल पर भी अक्षय ने बताया, वह (अक्षय) शायद उस लायक फिल्में नहीं बनाते जो कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो सके. उन्होंने कहा, “हो सकता है मैंने आज तक ऐसी कोई फिल्म ही नहीं की हो जो कांस के कारपेट तक जा सके. अभिनेता आगे कहते हैं, बुलाया, नहीं बुलाया, इसमें कोई शर्म की बात नहीं है.

फ़िल्म की बात करें तो इसका निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. फ़िल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित होगी. अब तक उनके जीवन को बॉलीवुड में नही दर्शाया गया है. जहां फ़िल्म में अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर के साथ संजय दत्त काका कान्हा के अवतार में और सोनू सूद चंद वरदाई बनकर नज़र आएंगे.

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement