अहमदाबाद, शादी को दो आत्माओं का मिलन कहा जाता है. पर क्या हो जब शादी दो नहीं महज किसी एक इंसान द्वारा की जाए वो भी खुदसे? जी हां! आपने बिलकुल सही सुना। आज जहां शादी करने और जीवन साथी चुनने को लेकर कानूनी तौर पर कई अधिकार प्राप्त हैं भारत में शादी करना और […]
अहमदाबाद, शादी को दो आत्माओं का मिलन कहा जाता है. पर क्या हो जब शादी दो नहीं महज किसी एक इंसान द्वारा की जाए वो भी खुदसे? जी हां! आपने बिलकुल सही सुना। आज जहां शादी करने और जीवन साथी चुनने को लेकर कानूनी तौर पर कई अधिकार प्राप्त हैं भारत में शादी करना और भी आसान मामला हो गया है. देश में गे मैरिज और लेस्बियन कपल्स भी अपनी पसंद से शादी कर रहे हैं, जिसमें कोई बड़ी बात भी नहीं है सभी की अपनी पसंद है ये उनका निजी मामला है. पर इससे एक स्तर और अलग गुजरात की इस लड़की ने न तो किसी लड़के न ही किसी लड़की से बल्कि अपने आप से ही शादी करने का फैसला कर लिया है.
आपने बिलकुल सही पढ़ा. गुजरात में रहने वाली 24 वर्षीय क्षमा बिंदु खुद से इतना प्यार करती हैं कि अब वह खुद से ही शादी करने जा रही हैं. जब वि मेट फिल्म में करीना कपूर ने एक डायलॉग बोला था. मैं अपनी फेवरेट हूँ. शायद इसी डायलॉग को क्षमा बिंदु ने सीरियस ले लिया है. वो खुद से ही शादी करने वाली हैं. यह सुनने में अटपटा जरूर लग सकता है, पर यह सच्चाई है.
क्षमा गुजरात वडोदरा में रहती हैं. जो अब भारत का पहला एकल विवाह करने वाली हैं. वह अपनी शादी में दूल्हा भी बनेंगी और दुल्हन भी बनेंगी. सभी रस्में भी खुद ही निभाएंगी और अकेले हनीमून पर भी जाएंगी. यह हम नहीं बल्कि खुद क्षमा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है. यह देश का पहला आत्म-विवाह होने जा रहा है. इस बारे में क्षमा कहती हैं कि उनकी शादी कुछ लोगों के लिए अटपटी लग सकती है. उन्होंने आगे कहा, ये मेरा फैसला है. मैं चाहती हूं कि महिलाओं को अधिक अहमियत दी जाए. बता दें, इस शादी को उनके माता-पिता की भी मंजूरी मिल चुकी है.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस