मान सरकार का यू-टर्न, पंजाब में 424 लोगों की VIP सुरक्षा फिर होगी बहाल

चंडीगढ़, पंजाब में सिंगर सिद्धू मेसूवाला की हत्या के बाद उनकी सरक्षा को हटाए जाना एक बड़ा मुद्दा बन गया, उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 424 लोगों की VIP सुरक्षा वापस ली थी, लेकिन अब कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही, इस बात पर भी […]

Advertisement
मान सरकार का यू-टर्न, पंजाब में 424 लोगों की VIP सुरक्षा फिर होगी बहाल

Aanchal Pandey

  • June 2, 2022 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़, पंजाब में सिंगर सिद्धू मेसूवाला की हत्या के बाद उनकी सरक्षा को हटाए जाना एक बड़ा मुद्दा बन गया, उनकी हत्या से ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने 424 लोगों की VIP सुरक्षा वापस ली थी, लेकिन अब कोर्ट ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. साथ ही, इस बात पर भी नाराजगी जताई गई है कि सुरक्षा वापस लेने वाली लिस्ट लीक क्यों कर दी गई.

अभी के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने यु-टर्न ले लिया है और 424 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करने का फैसला किया है. 7 जून से उन सभी की सुरक्षा फिर बहाल हो जाएगी, सरकार ने अपनी सफाई देते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी तरफ से सिर्फ एक सीमित अवधि के लिए ही उन VIP की सुरक्षा हटाई गई थी.

सिद्धू मूसेवाला के परिवार ने दी चेतावनी

रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद पूरे संगीत जगत में शोक की लहर है। पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू अपने गानों को लेकर कम समय में ही बड़ा नाम कमा चुके थे। वह अपने जीवन में काफी अच्छा कर रहे थे।साथ ही वे फैंस के लिए अपने अच्छे गीतों का भंडार छोड़ गए हैं वो गीत जो उनकी पहचान हैं और जो उन्हें हमेशा जिंदा रखेंगे। मूसेवाला की निर्मम हत्या के बाद अभी तक उनके फैंस और परिवार वाले इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं।अपने इकलौते बेटे को खो चुके माता-पिता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। इन सबके बीच सिद्धू मूसेवाला के सोशल मीडिया अकाउंट से उनके माता-पिता और टीम ने एक चेतावनी जारी की है।

सिद्धू मूसेवाला के इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने माता-पिता की तरफ से एक चेतावनी शेयर की हैं। इस चेतावनी में उन्होंने सिद्धू के किसी भी ट्रैक को शेयर या लीक करने से मना किया है।

 

मुंबई: पंचतत्व में विलीन हुए सिंगर केके, वर्सोवा श्मशान घाट में हुआ अंतिम संस्कार

Tags

Advertisement