Advertisement

KK Death: बेटी ने पिता के अंतिम संस्कार की दी जानकारी, लिखे आख‍िरी चार शब्द

मुंबई: फेमस सिंगर केके के निधन का अगर किसी को सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है तो वो उनका परिवार है। केके के निधन से सिंगर की पत्नी और दोनों बच्चे टूट गए हैं, क्योंकि आज उनका अंतिम संस्कार होने वाला है. ऐसे में ये पल उनके परिवार के लिए कितना मुश्किल होगा, ये आप अच्छे […]

Advertisement
KK Death: बेटी ने पिता के अंतिम संस्कार की दी जानकारी, लिखे आख‍िरी चार शब्द
  • June 2, 2022 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: फेमस सिंगर केके के निधन का अगर किसी को सबसे ज्यादा दुख पहुंचा है तो वो उनका परिवार है। केके के निधन से सिंगर की पत्नी और दोनों बच्चे टूट गए हैं, क्योंकि आज उनका अंतिम संस्कार होने वाला है. ऐसे में ये पल उनके परिवार के लिए कितना मुश्किल होगा, ये आप अच्छे से समझ सकते है.

कैप्शन में लिखे ये 4 शब्द

इस बीच पिता के अंतिम संस्कार से पहले सिंगर की बेटी ने अपने पापा को याद किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए केक के अंतिम संस्कार के बारे में जानकारी दी साथ ही फोटो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘लव यू फॉरएवर डेड’. केके की बेटी तमारा के द्वारा किया गया ये पोस्ट लोगों को काफी इमोशनल कर रही है।

केके की तरह ही उनकी बेटी भी संगीत से जुड़ी हुई है. उन्होंने खुद को सोशल मीडिया पर सिंगर, म्यूजिशियन और कंपोजर बताया हुआ है. तमारा के इंस्टाग्राम प्रोफाइल में उनके म्यूजिक रिकॉर्डिंग के कई वीडियो और फोटोस भी आप देख सकते है. तमारा भी एक शानदार गीतकार है.

हार्ट अटैक से हुआ था निधन

बॉलीवुड को कई शानदार गाने देने वाले केके का निधन 53 साल की कम उम्र में कोलकत्ता में हुआ. उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. सिंगर कोलकत्ता में एक कंसर्ट में परफॉर्म करने पहुंचे थे. लेकिन लाइव इवेंट के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन अफसोस वहां पहुंचने में डॉक्टर ने सिंगर को मृत घोषित कर दिया, आज केके को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलवुड जगत के तमाम अभिनेता उनके घर पहुंच रहे हैं. आज 1 बजे केके का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हर कोई भारी दिल के साथ सिंगर को अलविदा कह रहा है।

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement