Advertisement

टारगेट किलिंग: कुलगाम में बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मारी गोली

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम से टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है. यहां आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मैनेजर को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार बताया जा रहा […]

Advertisement
टारगेट किलिंग: कुलगाम में बैंक मैनेजर को आतंकियों ने मारी गोली
  • June 2, 2022 12:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कुलगाम: जम्मू कश्मीर के कुलगाम से टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है. यहां आतंकियों ने एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग कर दी. इसके बाद मैनेजर को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक बैंक मैनेजर का नाम विजय कुमार बताया जा रहा है, जो राजस्थान के रहने वाले थे।

इससे पहले आतंकियों ने कुलगाम में ही हिंदू महिला टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घाटी में लगातार आतंकी सरकारी कर्मचारियों और हिंदू नागरिकों को निशाना बना रहे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक कश्मीर में टारगेट किलिंग के 18 मामलें सामने आ चुके है।

सुरक्षित स्थानों पर होगी सुरक्षाबलों की पोस्टिंग

घाटी में लगातार बढ़ रही टारगेट किलिंग की घटनाओं को देखते हुए जम्मू प्रशासन ने बुधवार को प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया था. इस आदेश के मुताबिक, कश्मीर संभाग में पीएम पैकेज के तहत तैनात अल्पसंख्यक समुदायों के कर्मचारियों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर तैनात किया जाएगा।

नहीं थम रही टारगेट किलिंग की घटनाएं

31 मई- हिंदू टीचर की गोली मारकर हत्या
25 मई 2022- टीवी आर्टिस्ट अमीरा भट्ट की गोली मारकर हत्या
24 मई 2022- पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या
17 मई 2022- आतंकियों ने वाइन शॉप पर ग्रेनेड फेंका, इस हमले में रंजीत सिंह की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग जख्मी हो गए थे.
12 मई 2022- राहुल भट्ट की बडगाम में गोली मारकर हत्या
12 मई 2022- पुलिसकर्मी रियाज अहमद ठाकोर की गोली मारकर हत्या
9 मई 2022- आतंकियों की फायरिंग में एक नागरिक की मौत
2 मार्च 2022- कुलगाम के संदू में पंचायत के सदस्य की गोली मारकर हत्या की

यह भी पढ़े;

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement