Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • के.के के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर किया दुःख जाहिर

के.के के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड, सोशल मीडिया पर किया दुःख जाहिर

मुंबई, केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। महज दो दिन के भीतर ही इस इंडस्ट्री ने दो कलाकरों को खोया है। रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या का सदमा अभी कम नहीं हुआ था कि केके के निधन की खबर ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री […]

Advertisement
Singer KK Death
  • June 1, 2022 10:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ महज 53 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए। महज दो दिन के भीतर ही इस इंडस्ट्री ने दो कलाकरों को खोया है। रविवार को सिद्धू मूसेवाला की निर्मम हत्या का सदमा अभी कम नहीं हुआ था कि केके के निधन की खबर ने पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके फैंस को हिला कर रख दिया। सिंगर अब इस दुनिया में तो नहीं हैं लेकिन उनकी कहानियां हमें हमेशा उनकी याद दिलाती रहेंगी।केके के निधन के बाद अब उनके आखरी कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। जहां सिंगर बिलकुल अच्छे हाल अपने फैंस के साथ बात भी कर रहे हैं।

इन वीडियोस को देख कर ये बिलकुल अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता कि सिंगर महज कुछ ही घंटों में दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं। कोलकाता में 31 मई को किया गया उनका यह आखरी कॉन्सर्ट अब उनकी आखिर याद बन चुका है। उनके निधन ने अब पूरी इंडस्ट्री में शोक भर दिया है।केके को याद करते हुए अजय देवगन, सलमान खान समेत कई सिंगर्स तक हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें है।

सलमान खान ने जताया दुःख

एक्टर सलमान खान ने केके के लिए एक पोस्ट शेयर किया है। सलमान खान फिल्म्स के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने केके की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “यह भावपूर्ण आवाज जिसने हमें प्यार करना सिखाया, वह नहीं रही।केके ने सलमान खान की ‘हम दिल दे चुके हैं सनम’ फिल्म में ‘तड़प तड़प’ गाना गाया था, जो कि खूब फेमस गीत है।

अजय देवगन ने ट्वीट किया

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन ने भावुक होते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा , “यह बहुत अशुभ है। लाइव परफॉर्मेंस के ठीक बाद केके के निधन की खबर बहुत दुःख भरी है। साथ ही उन्होंने लिखा, के.के ने उन फिल्मों के लिए गाना गाया था जिनसे मैं जुड़ा था। इसलिए उनका जाना बहुत अधिक व्यक्तिगत लगता है। RIP #KrishnakumarKunnath उनके परिवार के लिए प्रार्थना और संवेदना।”

इमरान ने भावुक पोस्ट शेयर किया

इमरान हाश्मी ने केके के लिए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘इनकी आवाज और प्रतिभा जैसी कोई और नहीं है उनके गाए हुए गानों पर काम करना हमेशा बहुत खास रहा हैं।आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे केके और अपने गानों के जरिए हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। RIP लीजेंड केके #ripkk !

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Advertisement