नई दिल्ली, सौरव गांगुली के भावुक पोस्ट शेयर करने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने वाले हैं, लेकिन, अब गांगुली ने इस्तीफे की खबरों को ख़ारिज करते हुए बताया कि उन्होंने इस्तीफ़ा नहीं दिया है और अब वे नया एजुकेशन ऐप लांच करने वाले […]
नई दिल्ली, सौरव गांगुली के भावुक पोस्ट शेयर करने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देने वाले हैं, लेकिन, अब गांगुली ने इस्तीफे की खबरों को ख़ारिज करते हुए बताया कि उन्होंने इस्तीफ़ा नहीं दिया है और अब वे नया एजुकेशन ऐप लांच करने वाले हैं. हालांकि अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी कि गांगुली ने इस्तीफ़ा नहीं दिया है.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को ट्वीट कर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गांगुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये कहा है कि आज मैं कुछ ऐसा शुरू करने की योजना बना रहा हूं, जो मुझे लगता है कि शायद बहुत से लोगों की मदद करने वाला है. मुझे आशा है कि मेरे जीवन के इस अध्याय में प्रवेश करते ही आप मुझे अपना समर्थन देंगे. गांगुली के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा तेज़ हो गई है.
हाल ही में कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह और सौरव गांगुली की मुलाक़ात भी हुई थी. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सौरव गांगुली के घर पहुंचे थे और वहां दोनों ने साथ में डिनर भी किया. इस दौरान सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य भाजपा नेता भी डिनर में शामिल हुए थे.
बता दें गांगुली और अमित शाह की इस मुलाकात से ही सियासी अटकलें तेज़ हो गई हैं. अब सौरव गांगुली की इस पोस्ट के बाद से ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बहुत जल्द बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देकर राज्यसभा जा सकते हैं.
KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस