Crime: लड़के के कत्ल की वारदात से पहले लड़की ने किया फोन, कहा-अपने बेटे को बचा लो

पटना: बिहार के गोपालगंज में दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां 17 साल के एक लड़के को बेरहमी से चाकू से गोदा गया, उसके बाद तड़प रहे लड़के को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक इलाके की है. मृतक लड़के का नाम अनूप कुमार […]

Advertisement
Crime: लड़के के कत्ल की वारदात से पहले लड़की ने किया फोन, कहा-अपने बेटे को बचा लो

Amisha Singh

  • June 1, 2022 5:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: बिहार के गोपालगंज में दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा हुआ है. यहां 17 साल के एक लड़के को बेरहमी से चाकू से गोदा गया, उसके बाद तड़प रहे लड़के को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया. वारदात गोपालपुर थाना क्षेत्र के एक इलाके की है. मृतक लड़के का नाम अनूप कुमार बताया जा रहा है, जो रामप्रवेश मद्धेशिया का पुत्र है. फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है. घटनास्थल पर से पुलिस को चाकू, माचिस और शराब की बोतल मिली है. पुलिस द्वारा शक जाहिर किया जा रहा है कि लड़के की हत्या से पहले आरोपियों ने शराब भी पिया था.

पुलिस को मिली जानकारी

सूचना मिलने के बाद पुलिस जब पहुंची तो अनूप कुमार का शव झुलसकर जल चुका था. वारदात के बाद से परिजनों में कोहराम मचा है. शव के पास पहुंचे लड़के के परिजन निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए SP को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे हैं.

वारदात से पहले लड़की ने किया कॉल

परिजनों का आरोप है कि घटना की देर शाम कुछ लोग पहुंचे और उनके बेटे अनूप कुमार को घर से बुलाकर अपने साथ लेकर चले गए. देर रात के बाद भी जब अनूप अपने घर नहीं पहुंचा तो परिवार को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी. इसी बीच उन्हें एक लड़की का फोन आया. उसने कहा, अनूप कुमार की हत्या की प्लानिंग बनाई जा रही है और उसे कुछ लोग सुनसान जगह पर लेकर गए हैं. प्लीज! आप अनूप को बचा लीजिए.

लड़की का कॉल आने के बाद परिजनों की बेचैनी बढ़ी और खोजबीन में इलाके के ही सड़क किनारे सुनसान जगह पर अनूप कुमार का जलता हुआ शव मिला. घटना की जानकारी के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और परिजनों में कोहराम मच गया. लड़के के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. परिवारवालों के कोहराम के बाद पुलिस शव को कब्जे में नहीं ले पाई है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement