Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अस्पताल पहुंचे अभिनेता नकुल मेहता, बीच में रुकी शूटिंग

अस्पताल पहुंचे अभिनेता नकुल मेहता, बीच में रुकी शूटिंग

नई दिल्ली, टीवी के बड़े कलाकार नकुल मेहता के फैंस के लिए एक मायूस करने वाली खबर है. जहां अचानक तबियत खराब होने से अभिनेता को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. अस्पताल आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी के लिए भी कहा है. इस समय टीवी और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की तबियत को लेकर स्थिति […]

Advertisement
अस्पताल पहुंचे अभिनेता नकुल मेहता, बीच में रुकी शूटिंग
  • June 1, 2022 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, टीवी के बड़े कलाकार नकुल मेहता के फैंस के लिए एक मायूस करने वाली खबर है. जहां अचानक तबियत खराब होने से अभिनेता को अस्पताल में एडमिट होना पड़ा. अस्पताल आने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें सर्जरी के लिए भी कहा है.

इस समय टीवी और एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की तबियत को लेकर स्थिति काफी खराब है. जहां अब टीवी के मशहूर अभिनेता नकुल मेहता की तबियत खराब होने की खबर सामने आ रही है. आपको बता दें, नकुल मेहता, बड़े अच्‍छे लगते हैं 2 सीरियल में राम की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. इस नाटक से उनका फेम काफी बढ़ा है. अब उन्हें बीच शूटिंग अस्पताल ले जाने की खबर है. जहां अस्पताल में डॉक्टर्स ने उनकी एक छोटी सर्जरी की है. फिलहाल अभिनेता रेस्ट मोड में हैं जिस कारण बड़े अच्‍छे लगते हैं 2 की शूटिंग भी रोक दी गई है. हालांकि वह शो में कब तक वापस आएँगे इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

क्या हुआ राम के जीवन में?

फिलहाल उनके सीरियल की बात करें तो इसमें राम और प्रिया की कहानी बताई गई है. जहां दोनों ही एक-दूसरे को प्यार करने लगे है. कपल की लाइफ अच्छी चल रही थी कि इसी बीच राम जान जाता है कि उसके पिता का क़त्ल किसने किया है.

फिल्म में आये थे नजर

पिछले दिनों नकुल मेहता टेलीविजन इंडस्ट्री से फिल्मों की तरफ रुख करते भी दिखाई दिए थे. जहां उन्होंने फिल्म हाल-ए-दिल से बॉलीवुड में भी कदम रखा. इस फिल्म में उनके किरदार को खूब सराहा भी गया है. बता दें, नकुल मेहता के करियर की शुरुआत विज्ञापन से हुई थी, जहां वह बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान के साथ नज़र आए थे. फिल्म करने के बाद भी उनका जादू नहीं चल सका और उन्हें टीवी का रूख करना पड़ा. इस इंडस्ट्री में उन्होंने अपने काम के दम पर वो शौहरत हासिल की जिससे वह अब टेली वर्ल्ड का बड़ा नाम हैं. नकुल मेहता ‘इश्कबाज’, ‘दिल बोले ओबेरॉय’ और ‘बड़े अच्‍छे लगते हैं 2’ जैसे शोज से अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इसी बीच उन्हें ‘वेब सीरीज नेवर किस योर बेस्टफ्रेंड’ में भी देखा गया.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement