Advertisement
  • होम
  • top news
  • KK Death: सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस, माथे और होठों पर चोट के निशान

KK Death: सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस, माथे और होठों पर चोट के निशान

कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केक के माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. पुलिस के द्वारा केके की मृत्यु के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से […]

Advertisement
सिंगर केके की मौत
  • June 1, 2022 9:03 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कोलकाता। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केक के माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है. पुलिस के द्वारा केके की मृत्यु के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. बता दें कि गुरुदास महाविद्यालय में कार्यक्रम किया गया था और इस फेस्ट का नाम दिया गया था- उत्कर्ष 2022. नजरूल मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

बता दें कि गायक केके के परिवार के लोग आज कोलकाता पहुंच रहे हैं. केके की मौत का मामला न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत के रुप में दर्ज किया गया है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सिंगर कि मौत शारीरिक बीमारी से हुई या किसी अन्य कारण से हुई है.

केके की मौत पर उठ रहे सवाल

हिंदी जगत के मशहूर गायक केके की मौत पर सवाल खड़े हो रहे है. बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जाँच होनी चाहिए. दिलीप घोष ने आगे कहा कि किस तरह से यह बिना एसी के और इतनी भीड़ में काम करना पड़ा. उन्होंने कहा कि भीड़ कैपिसिटी से कहीं ज़्यादा थी और एसी बंद था. पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या फिर पता नहीं कोई ओर वजह रही है.

केके के परिजन कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचे

केके का शव लेने उनका परिवार कोलकाता एयरपोर्ट पहुंच चुका है. केके का पार्थिव शरीर थोड़ी देर में मुंबई लाया जाएगा, हालांकि अंतिम संस्कार को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement