नई दिल्ली, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला अपनी माँ के बहुत करीब थे. उनके कई गानों में भी इस बात का ज़िक्र है. इस साल गायक ने अपने माँ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए जो तस्वीर साझा की थी अब वह वायरल हो रही है. मूसेवाला को बंदूकों का बहुत शौक था. […]
नई दिल्ली, पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला अपनी माँ के बहुत करीब थे. उनके कई गानों में भी इस बात का ज़िक्र है. इस साल गायक ने अपने माँ के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देते हुए जो तस्वीर साझा की थी अब वह वायरल हो रही है.
मूसेवाला को बंदूकों का बहुत शौक था. वह अपने इस शौक इसको लेकर विवादों में भी रहे. आप अगर उनका सोशल मीडिया खोलेंगे तो आपको हथियारों से उनका लगाव साफ दिखाई देगा. उनकी बंदूक के साथ कई तस्वीरें अब वायरल हैं. इन तस्वीरों में अधिकांश उनके सोशल मीडिया से ही ली गई हैं.
साथ ही उन्हें उनकी जानदार सिंगिंग के लिए भी जाना जाता था. एक तस्वीर जिसमें वह कॉन्सर्ट करते नज़र आ रहे हैं. काफी तेजी से शेयर की जा रही है. इस तस्वीर में उनकी पीठ को देखा जा सकता है जहां उनके एक हाथ में माइक भी है और उनके दोनों हाथ हवा में झूल रहे हैं.
बता दें, रविवार को पंजाब समेत पूरी सिंगिंग इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा. जब पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की उनके घर मानसा से महज़ 5 किलोमीटर की दूरी पर हत्या कर दी गई. इससे पंजाब की सियासत में भी हड़कंप मच गया जहां इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथी और कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ ने ली थी.
हालाँकि सिद्धू मूसेवाला का करियर काफी विवादों में रहा लेकिन उन्होंने हमेशा से अपना निजी जीवन सीक्रेट ही रखा. उन्होंने कभी भी अपनी लव लाइफ को लेकर कोई खुलासा नहीं किया. अब उनके जाने के बाद इस बारे में उनकी माँ ने बताया है. दरअसल उनकी माँ का यह इंटरव्यू कुछ समय पहले का है. जहां मूसेवाला की मां चरण कौर ने इसी साल जनवरी के महीने में कहा था कि गायक जल्द आने वाली तारीख में शादी करने और अपनी लव लाइफ को अगले स्तर पर ले जाने के लिए उत्सुक हैं. इस दौरान भी उनकी लव लाइफ को सीक्रेट ही रखा गया था.