Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • दुनिया : मुझे कैसे पता चलता कि पुतिन यूक्रेन पर हमला करने वाला है?- इमरान खान

दुनिया : मुझे कैसे पता चलता कि पुतिन यूक्रेन पर हमला करने वाला है?- इमरान खान

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ब्रिटिश चैनल को अपना इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण वाले दिन रूस में अपनी मौजूदगी को लेकर सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. उन्हें नहीं पता था कि 24 फरवरी […]

Advertisement
दुनिया : मुझे कैसे पता चलता कि पुतिन यूक्रेन पर हमला करने वाला है?- इमरान खान
  • May 31, 2022 8:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक ब्रिटिश चैनल को अपना इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण वाले दिन रूस में अपनी मौजूदगी को लेकर सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. उन्हें नहीं पता था कि 24 फरवरी के दिन रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई करने जा रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान ख़ान ने सोमवार को एक ब्रिटिश न्यूज़ चैनल को अपना इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें कैसे पता चलता कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर हमले का आदेश देने वाले हैं? दरअसल इमरान खान से रूस और यूक्रेन के युद्ध शुरू होने वाले दिन रूस में उनकी मौजूदगी को लेकर प्रश्न किया गया था. जिसके जवाब में इमरान खान ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि उस समय वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री थे और रूस से गेहूँ, तेल और गैस को लेकर समझौता करना चाहते थे.

तालिबान की महिलाओं पर किया सवाल

इस बातचीत के दौरान इमरान खान से एंकर ऑस्टिन ने तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की महिलाओं पर लाए क़ानून के बारे में भी सवाल किया गया. उनसे इस संबंध में पुछा गया कि क्या आप चिंतित हैं कि तालिबान लड़कियों को स्कूल लौटने की अनुमति देने के अपने वादे से मुकर रहा है? साथ ही तालिबान अब महिलाओं से उनका चेहरा ढंकने की मांग कर रहा है. इसपर पूर्व पीएम ने कहा, “न तो मैं ज़िम्मेदार हूँ और न ही मैं तालिबान का प्रवक्ता हूँ.”

पाकिस्तान के खिलाफ हो रहा है दुष्प्रचार

इस दौरान पाकिस्तान पर लगे आरोपों को भी अपने सवालों में उठाया और इमरान खान से पूछा, पकिस्तान तालिबान का समर्थन कर रहा है जहां उनसे लड़ाकों को पाकिस्तान में पनाह दी जा रही है. इसपर इमरान खान ने जवाब दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ काफी दुष्प्रचार किया जा रहा है.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement