Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • क्राइम न्यूज़: भाई को मारने की धमकी देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

क्राइम न्यूज़: भाई को मारने की धमकी देकर लड़की के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

चंडीगढ़: हरियाणा के पलवल जिले में एक लड़की के साथ डरा-धमकाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा के छोटे भाई को मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर शहर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों […]

Advertisement
  • May 31, 2022 5:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

चंडीगढ़: हरियाणा के पलवल जिले में एक लड़की के साथ डरा-धमकाकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने छात्रा के छोटे भाई को मारने की धमकी देकर वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद इस मामले में पीड़िता की तहरीर पर शहर थाना पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

पुलिस अधिकारी सुनीता के मुताबिक, एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह शहर के पलवल कॉलेज में बीकॉम फर्स्ट ईयर की छात्रा है। दिसंबर 2021 में उसकी इंस्टाग्राम आईडी पर उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में रहने वाले एक लड़के ने मैसेज किया था। मैसेज में उस लड़के ने पीड़िता को फोन पर उससे बात करने के लिए कहा.

धमकी देकर किया दुष्कर्म

आरोपी ने पीड़िता के इनकार करने व उससे बात नहीं करने पर लड़की के छोटे भाई को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद डर की वजह से वह आरोपी से बात करती रही। दोनों के बीच काफी दिन तक बातें होने के बाद एक दिन आरोपी युवक अपने अन्य दोस्तों को लेकर पीड़िता के कॉलेज के बाहर पहुंच गया। जिसके बाद वह छात्रा को धमकी देकर अपने साथ होटल ले गया वहां मुख्य आरोपी ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी आरोपी अपने दोस्तों के साथ कॉलेज के बाहर आता रहा।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement