Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  •  लैंड रोवर की लग्जरी एसयूवी किसी ड्रीम कार से कम नहीं, जानिए कीमत और फीचर्स

 लैंड रोवर की लग्जरी एसयूवी किसी ड्रीम कार से कम नहीं, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने एक बार फिर अपने स्पोर्टी डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस सुपर लग्जरी कार ने पिछले साल अप्रैल में 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारत में अपनी शुरुआत की। यह स्पेशल एडिशन कार कई बेहतरीन फीचर्स और लेटेस्ट […]

Advertisement
 लैंड रोवर की लग्जरी एसयूवी किसी ड्रीम कार से कम नहीं, जानिए कीमत और फीचर्स
  • May 31, 2022 12:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। लग्जरी कार निर्माता जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने एक बार फिर अपने स्पोर्टी डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन वेरिएंट के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इस सुपर लग्जरी कार ने पिछले साल अप्रैल में 1.26 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर भारत में अपनी शुरुआत की। यह स्पेशल एडिशन कार कई बेहतरीन फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस है, जो आपको भी इस एसयूवी का दीवाना बना देगी।

कैसा है लुक

नए डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन वेरिएंट का डिज़ाइन आर-डायनेमिक एचएसई वेरिएंट के साथ साझा किया गया है, लेकिन इसे थोड़ा अलग लुक देने के लिए इसमें मामूली कॉस्मेटिक बदलाव भी किए गए हैं। इसमें आपको नई ग्रिल और डिस्कवरी बैजिंग देखने को मिलती है। इसके अलावा डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन में ब्राइट एटलस कलर डिटेलिंग देखने को मिलती है। वहीं, लोअर बंपर स्पोर्ट्स हकुबा सिल्वर पेंट और 20 इंच के अलॉय में ब्लैक ब्रेक कैलीपर्स के साथ सैटिन डार्क ग्रे पेंट मिलता है।

मजबूत इंजन

पावरट्रेन के मामले में डिस्कवरी के इस स्पेशल एडिशन में दमदार इंजन दिया गया है। इस कार में आपको दो स्ट्रेट-सिक्स इंजन विकल्प मिलेंगे, जो कि 300bhp वाला 3.0-लीटर डीजल और 360bhp वाला 3.0-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल है। इसके साथ, नया टॉप-ऑफ-द-रेंज मेट्रोपॉलिटन वेरिएंट बेस मॉडल के समान मानक विनिर्देशों के साथ आता है।

फीचर्स लिस्ट

डिस्कवरी मेट्रोपॉलिटन के इंटीरियर में आपको शानदार ट्रिम डिटेलिंग देखने को मिलती है। इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, हीटेड स्टीयरिंग व्हील, कूल्ड फ्रंट ग्लोव-बॉक्स और हीटेड/कूल्ड फ्रंट और रियर सीट्स हैं। कनेक्टिविटी फीचर्स में सिग्नल बूस्टर के साथ वायरलेस फोन चार्जर और PM2.5 एयर फिल्ट्रेशन के साथ ब्रांड का एडवांस्ड एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम शामिल है। प्रतिद्वंद्वी के तौर पर इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, वोल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7 और बीएमडब्ल्यू एक्स7 से होगा।

यह भी पढ़े;

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement