दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चार और नामों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश से भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में दो और नामों की घोषणा की है. इस घोषणा में उम्मीदवारों के नाम ने सबको चौंकाया दिया है. इस सूची में यूपी से मिथलेश कुमार और डॉ के लक्षमण को राज्यसभा उम्मीवार बनाया […]
दिल्ली। राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चार और नामों की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश से भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में दो और नामों की घोषणा की है. इस घोषणा में उम्मीदवारों के नाम ने सबको चौंकाया दिया है. इस सूची में यूपी से मिथलेश कुमार और डॉ के लक्षमण को राज्यसभा उम्मीवार बनाया गया है. वहीं, यूपी से मुख्तार अब्बास नकवी और आरपीएन सिंह जैसे दिग्गजों समेत संघ के भी करीबी माने जाने वाले पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु, विनय सहस्त्रबुद्धे, दुष्यंत गौतम, ओपी माथुर, शिव प्रताप शुक्ल, जयप्रकाश निषाद, संजय सेठ टिकट पाने में नाकाम रहे.
आने वाले वाले अगस्त महीने के बाद बीजेपी के पास संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में अब एक भी मुस्लिम का बड़ा चेहरा नहीं बचेगा. भाजपा ने अब तक जारी राज्यसभा के उम्मीदवारों की तीन सूची में मुसलमान बिरादरी के तीनों चेहरों को जगह नहीं दी है। बता दें कि बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को राज्यसभा का टिकट नहीं मिला. नकवी का कार्यकाल जुलाई में ही खत्म हो रहा है. ऐसे में उन्हें मंत्री पद भी छोड़ना पड़ सकता है. हालांकि नकवी 6 महीने तक मंत्री पद पर बने रह सकते हैं. इनके अलावा पार्टी ने एमजे अकबर और जफर इस्लामको भी उम्मीदवार नहीं बनाया है।
राज्यसभा चुनाव में महाराष्ट्र में छह सीटों के चुनाव पर भाजपा-शिवसेना आमने-सामने आ गई है। सात उम्मीदवारों के मैदान में उतारने से मुकाबला दिलचस्प बन गया है। शिवसेना ने दो उम्मीदवार उतारकर पहले ही चुनाव को पेचीदा बना दिया था। वहीं, अब भाजपा ने तीसरा प्रत्याशी चुनाव में उतारकर शिवसेना की टेंशन बढ़ा दी है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ ही वरिष्ठ नेताओं धनंजय महाडिक और अनिल बोंडे को मैदान में उतारा है।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा