Advertisement
  • होम
  • टेक
  • गलती से भी न करें ये नंबर डायल, हो सकता है आपका व्हाट्सएप हैक

गलती से भी न करें ये नंबर डायल, हो सकता है आपका व्हाट्सएप हैक

नई दिल्ली, अगर आपके पास भी इंटरनेट स्पीड से जुड़ी कोई कॉल आए तो जरूर सावधान रहें। हैकर्स ने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए एक तरीका अपनाया है। बताया जा रहा है कि आप हैकर्स द्वारा बताए जा रहे नंबर को क्लिक करोगे तो आपका व्हाट्सएप भी हैक हो जाएगा। क्या है पूरा […]

Advertisement
गलती से भी न करें ये नंबर डायल, हो सकता है आपका व्हाट्सएप हैक
  • May 30, 2022 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अगर आपके पास भी इंटरनेट स्पीड से जुड़ी कोई कॉल आए तो जरूर सावधान रहें। हैकर्स ने व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने के लिए एक तरीका अपनाया है। बताया जा रहा है कि आप हैकर्स द्वारा बताए जा रहे नंबर को क्लिक करोगे तो आपका व्हाट्सएप भी हैक हो जाएगा। क्या है पूरा मामला जानते है।

एक नंबर कर सकता है आपका वॉट्सऐप हैक

इन दिनों हैकिंग के केस बढ़ते जा रहे है। ऐसे में अब लोगों के व्हाट्सएप तक हैक होने लगे है। दरअसल, कुछ समय पहले से हैकर्स ठगी के लिए लोगों के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर रहे है। ऐसा ही पहला मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है। हैकर्स टेलीकॉम कंपनी एग्जीक्यूटिव बनकर लोगों को अपने झांसे में फंसा रहे है। इसके अलावा KGMU के दो सीनियर डॉक्टर और एक फैकल्टी मेंबर का व्हाट्सएप अकाउंट भी हैक किया गया है। व्हाट्सएप हैक करने के बाद हैकर्स ने उनको कॉन्टैक्ट्स को मैसेज कर पैसे मांगे हैं।

क्या है हैकर्स की ट्रिक

खबरों के मुताबिक जब आपको हैकर्स का कॉल आएगा तो वह आपको *6710 अंकों का नंबर या 40510 अंकों का नंबर डायल करने के लिए कहेंगे।अगर झांसे में आकर आपने वह नंबर डायल कर दिया तो आपका व्हाट्सएप कुछ समय में ही लॉगआउट हो जाएगा और हैकर्स के पास आपके खाते का पूरा कंट्रोल हो जाएगा। इसके बाद हैकर्स अपने नंबर पर कॉल फॉरवर्ड करा लेते हैं और पके व्हाट्सएप नंबर से लॉगिन करके कॉल के जरिए OTP जान लेते हैं।आपको इसकी खबर भी नहीं होती है। इस तरह हैकर्स आपके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर फ्रॉड करते है।

कैसे बचे फ्रॉड से

सुरक्षा शोधकर्ता के अनुसार हैकर्स का उद्देश्य कैसे भी करके लोगो के व्हाट्सएप खाते में प्रवेश करना होता है। इस घोटाले का शिकार से बचने का सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है अनजान नंबरों से आने वाली कॉलों को नज़रअंदाज करना। साथ ही बिना किसी जानकारी के अपने फोन में आए ओटीपी को किसी भी व्यक्ति को शेयर ना करना।

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement