नई दिल्ली: ऑनलाइन दुनिया में लोन ऐप के जरिये लोगों को ब्लैकमेल और ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस ने बीते अप्रैल महीने में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी मामलों में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की थी। […]
नई दिल्ली: ऑनलाइन दुनिया में लोन ऐप के जरिये लोगों को ब्लैकमेल और ठगी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस ने बीते अप्रैल महीने में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी मामलों में साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की थी। लेकिन अब एक बार फिर से लोन एप के जरिये लोगों को धड़ल्ले से ठगा जा रहा है।
ताजा मामले में एक्सप्रेस लोन ऐप के जरिये लोगों को तुंरत लोन देने का लालच दिया जाता है. जिसके बाद इस बहाने से उनके मोबाइल से निजी जानकारी लेकर ब्लैकमेल और ठगी की जा रही है। साइबर सेल ने इस मामले में 45 लोगों की तहरीर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इस धंधे में आरोपी कोरोना रोधी टीके की तीसरी डोज लगवाने के नाम पर भी लोगों को फंसा रहे है.
-लोन का लालच देकर 60 से 70 प्रतिशत पीडि़त के खाते में जमा करते है.
– इस बीच पीडि़त के फोन में मालवेयर इंस्टाल कर पीडि़त का निजी जानकारी व डाटा चुरा लेते है.
– इसके बाद लोन का पैसा वापस करने के लिए ब्लैकमेल और धमकी का सहारा लेते है.
– अपराधियों ने ने कई करंट और बचत खाते खुलवाए हुए हैं.
– इन खातों में ठगी की रकम को ट्रांसफर कर क्रिप्टो करेंसी में बदला जाता है.