Advertisement

दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ उखड़े 8 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज अचानक मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अलर्ट भी जारी कर दिया है. बताया गया है कि आज दिन भर मौसम […]

Advertisement
दिल्ली में बारिश ने मचाई तबाही, पेड़ उखड़े 8 फ्लाइट को डायवर्ट किया गया
  • May 30, 2022 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में आज अचानक मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ कई इलाकों में भारी बारिश हुई, जिसके चलते लोगों को काफी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अलर्ट भी जारी कर दिया है. बताया गया है कि आज दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहने वाला है.

बता दें भारी बारिश के चलते कई इलाकों पर पेड़ के पेड़ उखड़ गए, साथ ही मौसम की ख़राब स्थिति को देखते हुए इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आठ फ्लाइट्स डायवर्ट भी की गई हैं.

हो रही है झमाझम बारिश

सोमवार दोपहर के बाद मौसम विभाग ने एनसीआर के कई इलाकों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी, दादरी, मटनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के हाथरस के सिकंदर राव में भी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.

केरल में पहुंचा मानसून

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 1 जून की अपनी सामान्य तिथि से तीन दिन पहले रविवार को केरल में दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने कहा कि केरल में तब से बारिश हो रही है. शनिवार और राज्य में अब तक 2.5 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है। मॉनसून केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी में आगे बढ़ गया है.

उत्तराखंड में IMD ने जारी किया अलर्ट

इस बीच भारतीय विज्ञान मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल भारी बारिश होगी.

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement