बिजली मीटर के पास लगाएं ये डिवाइस, 35% से भी कम आएगा बिल

नई दिल्ली, क्या आप भी बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं? कई बार लाख कोशिशों के बावजूद घर का बिजली बिल कम ही नहीं होता. अब गर्मी के समय में ये दिक्कतें ज्यादा बढ़ जाती हैं क्योंकि घर में AC और दूसरे होम अप्लायंसेज इस दौरान ज्यादा चलते हैं. लेकिन, आप अब एक छोटे […]

Advertisement
बिजली मीटर के पास लगाएं ये डिवाइस, 35% से भी कम आएगा बिल

Aanchal Pandey

  • May 30, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, क्या आप भी बिजली के बढ़ते बिल से परेशान हैं? कई बार लाख कोशिशों के बावजूद घर का बिजली बिल कम ही नहीं होता. अब गर्मी के समय में ये दिक्कतें ज्यादा बढ़ जाती हैं क्योंकि घर में AC और दूसरे होम अप्लायंसेज इस दौरान ज्यादा चलते हैं. लेकिन, आप अब एक छोटे से गैजेट का इस्तेमाल कर अपने बिजली बिल को लगभग आधा कर सकते हैं. इसके लिए आप Shakti Enviropure 15KW Power Energy Saver Saving Box का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये गैजेट आपको फ्लिपकार्ट, ऐमज़ॉन व अन्य साइट्स पर मिल जाएंगे.

कीमत जान हो जाएंगे हैरान

इस अप्लायंस की कीमत भी बहुत ज्यादा कम है. इसे सिर्फ 185 रुपये में खरीदा जा सकता है. कंपनी इस डिवाइस को लेकर दावा करती है कि ये आपके घर या ऑफिस के बिजली बिल को 35 परसेंट तक कम कर सकता है, बस इसके लिए आपको इस डिवाइस को बिजली मीटर के साथ लगाना होगा.

कैसे करता है काम?

कंपनी इस डिवाइस को लेकर ये भी दावा करती है कि ये वोल्टेज को स्टेबल रखता है, करंट को कम करता है और पावर फैक्टर को बेहतर करता है. इससे बिजली भी कम खर्च होती और बिजली की बचत होगी.

इस डिवाइस की वजह से बिजली बिल पर भी असर पड़ता है और बिल कम आता है. कंपनी का ये भी दावा है कि इस डिवाइस से अप्लायंसेज को सुरक्षा मिलती है. इससे अप्लायंसेज की सर्विस लाइफ बढ़ जाती है, इसे एयर कंडीशनर, वॉशिंग मशीन, फ्रीजर, फैन और दूसरे अप्लायंसेज में भी बिजली कम खर्च होती है.

 

(नोट- बता दें ये दावे कंपनी की ओर से किए गए हैं, इसे लगाने से पहले इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की सलाह जरूर लें.)

 

मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा

Advertisement