Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  •  बिहार के इस मजदूर के बेटे ने यूपीएससी में पाई सफलता, कर्ज में डूबने की वजह से पिता की हो गई थी मौत

 बिहार के इस मजदूर के बेटे ने यूपीएससी में पाई सफलता, कर्ज में डूबने की वजह से पिता की हो गई थी मौत

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मुकसूदपुर निवासी विशाल कुमार ने 484वीं रैंक हासिल की है। विशाल के मजदूर पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार कर्ज में डूब गया था। मैट्रिक की परीक्षा में वह जिला टॉपर था, फिर पूर्व डीजीपी अभयानंद के मार्गदर्शन में पढ़ाई की और आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग […]

Advertisement
vishal kumar.png
  • May 30, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड के मुकसूदपुर निवासी विशाल कुमार ने 484वीं रैंक हासिल की है। विशाल के मजदूर पिता बिकाऊ प्रसाद की मौत के बाद परिवार कर्ज में डूब गया था। मैट्रिक की परीक्षा में वह जिला टॉपर था, फिर पूर्व डीजीपी अभयानंद के मार्गदर्शन में पढ़ाई की और आईआईटी कानपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक करने के बाद तैयारी कर रहा था। जबकि मुजफ्फरपुर के मीनापुर के तेंगराहन के अभिनव कुमार ने 146वां स्थान हासिल किया है।

संघ लोक सेवा आयोग ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा 2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। श्रुति शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टॉपर श्रुति का जन्म बिजनौर में हुआ था और उन्होंने दिल्ली के डीयू से इतिहास की पढ़ाई की है। जबकि दूसरी रैंक अंकिता अग्रवाल और तीसरी रैंक गामिनी सिंगला को मिली। टॉप-10 रैंक होल्डर्स में से 4 लड़कियां थीं। साल 2021 के रिजल्ट में टॉप 10 में 5 लड़कियां थीं।

685 अभ्यर्थियों का चयन

संघ लोक सेवा आयोग की परिणाम सूची के अनुसार, 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS के लिए, 37 IFS के लिए और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। जिन उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनका चयन यूपीएससी द्वारा तीन राउंड – प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। इनके अलावा 80 उम्मीदवारों का दावा अनंतिम है।

यह था परीक्षा का ओवरऑल शेड्यूल

UPSC CSE-2021 प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम 29 अक्टूबर को जारी किया गया था। मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी। जिसके परिणाम 17 मार्च 2022 को आए थे। इसके बाद 5 अप्रैल को साक्षात्कार का तीसरा दौर शुरू हुआ और 26 मई तक चला। इसके बाद 30 मई को फाइनल रिजल्ट घोषित किया गया।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement