नई दिल्ली, आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर अब सामने आ गया है. जहां ट्रेलर सामने आते ही इस फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया है. इस फिल्म को लेकर अब कई लोग अपनी नाराज़गी जाता रहे हैं. इस कारण इस फिल्म का सोशल मीडिया पर भी विरोध किया […]
नई दिल्ली, आमिर खान और करीना कपूर स्टारर लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर अब सामने आ गया है. जहां ट्रेलर सामने आते ही इस फिल्म का विरोध भी शुरू हो गया है. इस फिल्म को लेकर अब कई लोग अपनी नाराज़गी जाता रहे हैं. इस कारण इस फिल्म का सोशल मीडिया पर भी विरोध किया जा रहा है.
Time To Analyze
Bollywood Is Exposed #BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha
No Cleanchit Option In SSRCase pic.twitter.com/xxyM4EiVE0
— ANGRY BOT 🦋 🌟 🦋 🌟 🦋 (@The_Justice_Bot) May 29, 2022
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का सभी फैंस और सिनेमा प्रेमी काफी लंबे समय से इंतेज़ार कर रहे थे. इस फिल्म का निर्माण तो बहुत पहले ही पूरा हो गया था लेकिन फिल्म की रिलीज़ को कभी कोविड तो कभी किसी और वजह से पिछले 3 सालों से टाला जा रहा था. लेकिन अब फाइनली इस फिल्म ने सिनेमा घरों में एंट्री करने की तैयारी कर ली है. जहाँ इस साल 11 अगस्त को यह फिल्म रिलीज़ होने जा रही है. आमिर खान की पिछली कुछ फिल्मों की तरह ही इस फिल्म का नाता भी अब रिलीज़ से पहले ही विवादों से जुड़ गया है. जहां सोशल मीडिया पर इस फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग ट्रेंड कर रही है.
Bollywood Dumbos needs to treat all religions Equally #BoycottBollywood
I am going to #BoycottLaalSinghChaddha will you ?
No Cleanchit Option In SSRCase pic.twitter.com/Ij0wqK5ok8
— ANGRY BOT 🦋 🌟 🦋 🌟 🦋 (@The_Justice_Bot) May 29, 2022
क्यों हो रहा बॉयकॉट?
बता दें, आमिर की यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. यह फिल्म पहले से ही ओटीटी पर मौजूद है. जिसे अब लोग देख कर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को कॉपी बता रहे हैं. इसके अलावा लोग उनपर सांस्कृतिक बयानों को लेकर निशाना साधते नज़र आ रहे हैं. जहां उनकी एक्स वाइफ किरण राव के भी एक पुराने बयान को लेकर विरोध किया जा रहा है. इसी बीच करीना कपूर जो इस फिल्म की फीमेल लीड हैं उनके भी कुछ पुराने बयानों को लेकर नाराज़गी जताई जा रही है.
So Guys EVEN Kareena Kapoor is saying Dont watch their Films- Toh MAT JAO Dekhne
#BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha
No Cleanchit Option In SSRCasepic.twitter.com/iDq2PksZYm
— ANGRY BOT 🦋 🌟 🦋 🌟 🦋 (@The_Justice_Bot) May 29, 2022
आमिर खान की फिल्म के विरोध में एक ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘आमिर खान कहते हैं- देश असहिष्णु हो गया है और वह भारत को छोड़ना चाहते हैं।’ दूसरे ट्विटर यूजर ने अभिनेत्री करीना कपूर पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘दोस्तों करीना कपूर खुद कहती हैं कि मैं अपनी फिल्म नहीं देखती हूं, तो मत जाओ उनकी फिल्में देखने।’ इसके बाद भी सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर कई मीम्स साझा किये जा रहे हैं. मालूम हो कुछ समय पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ होने को लेकर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने इस फिल्म और आमिर खान का विरोध किया था. जहां आमिर खान के पोस्टर्स को फाड़ा गया था और उसमें आग लगाई गई थी.
#AamirKhan & #KareenaKapoorKhan starter #LaalSinghChaddha took 14 years to COPY Hollywood movie Forrest Gump
STOP FUNDING FOR MADARSACHAP BOLLYWOOD#BoycottBollywood #BoycottLaalSinghChaddha pic.twitter.com/RSc3cbzudq
— Nitika Singh🦋🇮🇳 (@itsNitikaSingh) May 26, 2022
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार