Advertisement
  • होम
  • खेल
  • आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फाइनल मुकाबला हारने के बाद कही ये बड़ी बात….

आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फाइनल मुकाबला हारने के बाद कही ये बड़ी बात….

मुंबई। आईपीएल सीजन 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. वहीं, फाइनल में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मुकाबले में हार के बाद टीम […]

Advertisement
आईपीएल 2022: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने फाइनल मुकाबला हारने के बाद कही ये बड़ी बात….
  • May 30, 2022 11:27 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई। आईपीएल सीजन 2022 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर ख़िताब अपने नाम कर लिया. वहीं, फाइनल में हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स का 2008 के बाद दूसरी बार आईपीएल का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. हालांकि इस मुकाबले में हार के बाद टीम के कप्तान संजू सैमसन ने टीम की तारीफ की है. उनका मानना है कि उनकी टीम ने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है.

‘ये हमारे लिए खास था’- सैमसन

इस सीजन के फाइनल मुकाबले में हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि ये सीजन हमारी पूरी टीम के लिए ख़ास था. पिछले दो से तीन सीजन उनके लिए मुश्किल गए थे. ऐसे में हम खुश हैं कि हमने उन्हें कुछ ख़ुशी के पल दिए हैं. मुझे मेरी टीम पर गर्व है. हमारे पास अच्छे युवा खिलाड़ी और अच्छे सीनियर भी हैं.

हार के कारणों को लेकर सैमसन ने आगे कहा कि ये एक ऑफ डे था हमारे लिए, मुझे मेरी पूरी टीम पर गर्व है. नीलामी के दौरान टीम चयन की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि हम नीलमी के दौरान ही टीम में अच्छे गेंदबाज़ चाहते थे क्योंकि वही आप को टूर्नामेंट जिताने में अहम मदद करते हैं.

अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर सैमसन ने बात करते हुए कहा कि इस सीजन में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया है. मैं अपनी छोटी-छोटी पारियों से खुश हूं. इसके बाद सैमसम ने गुजरात की टीम को जीत की भी बधाई दी.

बता दे कि टीम के मेंटर कुमार संगकारा ने भी खिलाड़ियों की तारीफ की है. संगकारा ने कहा कि टीम और खिलाड़ी पूरे सीजन में ध्यान लगा रहे थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ये सीजन एक यादगार सीजन रहा है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement