Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  •  केरल में हो रही भारी बारिश: अब अधिकतर राज्यों में भी दिखेगा इसका प्रभाव, जानिए अपने शहर का हाल

 केरल में हो रही भारी बारिश: अब अधिकतर राज्यों में भी दिखेगा इसका प्रभाव, जानिए अपने शहर का हाल

नई दिल्ली। मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने भी खुशखबरी दी है. केरल में मानसून के प्रवेश के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून का इंतजार तेज हो गया है. वहीं, अब कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने […]

Advertisement
 केरल में हो रही भारी बारिश: अब अधिकतर राज्यों में भी दिखेगा इसका प्रभाव, जानिए अपने शहर का हाल
  • May 30, 2022 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। मानसून की राह देख रहे लोगों के लिए मौसम विभाग ने भी खुशखबरी दी है. केरल में मानसून के प्रवेश के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों में मानसून का इंतजार तेज हो गया है. वहीं, अब कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी प्री-मानसून गतिविधियां बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में केरल के बाकी हिस्सों के साथ-साथ तटीय कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी मानसून का सिस्टम आगे बढ़ेगा.

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए केरल में बारिश और गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है. वहीं दिल्ली की बात करें तो आज यानी 30 मई को राजधानी में भी बारिश हो सकती है. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर में अचानक बदला मौसम, बारिश के बाद तेज आंधी

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को दिन भर धूप खिली रही. जबकि शाम को धूल भरी आंधी और हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया. मौसम में अचानक आए इस बदलाव से दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते गर्मी और तापमान में खलल पड़ेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन भर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मंगलवार और बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. 3 जून और 4 जून को मौसम साफ रहेगा.

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में अलर्ट जारी किया है. रविवार को राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सोमवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार देवरिया, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सीतापुर, बहराइच, कौशांबी, चित्रकूट, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा में आज बारिश की संभावना है.

बिहार में भी बारिश की आशंका

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में भी दक्षिण-पश्चिम मानसून समय से पहले दस्तक दे सकता है. इस समय बिहार में प्री मानसून सक्रिय है. अगले 48 घंटों में भी बिहार के कई इलाकों में प्री-मानसून बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने आंधी तूफान की संभावना जताई है. इसके साथ ही कई जगहों पर बिजली गिरने की भी बात सामने आई है.मौसम विभाग के अनुसार सुपौल, मोतिहारी, अररिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सहरसा और दरभंगा सहित बिहार के उत्तरी इलाकों में सबसे ज्यादा बारिश होगी. अन्य हिस्सों में कुछ कम बारिश हो सकती है.

राजस्थान में भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में राजस्थान में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है. जयपुर और भरतपुर संभाग के अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनू में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. 31 मई के बाद राज्य में एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement