Advertisement

छा गई मजदूर की लव स्टोरी, चाय से चर्चा में आया कपल

नई दिल्ली, दिल्ली के एक कपल की स्टोरी इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों को उनकी स्टोरी के बारे में पता चला. जिसमें वह दोनों चाय पीते नज़र आते हैं, लोग इस स्टोरी पर दिल इमोजी के साथ तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. मयंक […]

Advertisement
young instagram love birds
  • May 27, 2022 8:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के एक कपल की स्टोरी इस समय सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही है. एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों को उनकी स्टोरी के बारे में पता चला. जिसमें वह दोनों चाय पीते नज़र आते हैं, लोग इस स्टोरी पर दिल इमोजी के साथ तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

मयंक ऑस्टेन सूफि के @thedelhiwalla नाम के इंस्टाग्राम पेज पर ये लव स्टोरी पोस्ट की गई, इनकी तस्वीरों में दिल्ली के सराय काले खां के एक टी स्टॉल के अफजल और सबीना दिखते है. फोटो में अफजल ने ब्लैक जींस और ब्राउन शर्ट पहना है जबकि सबीना सलवार कमीज में नज़र आ रही हैं.

पोस्ट में इन दोनों की कहानी के बारे में लिखा गया है- दोनों चाय प्रेमी हैं, और जब वे लोग साथ में चाय पीते हैं, तो एक ही ग्लास से चाय का लुत्फ़ उठाते हैं. अफजल कहता है- हम लोगों को ऐसे ही चाय पीना अच्छा लगता है तो वहीं सबीना कहती है- क्योंकि हम लोग एक दूसरे को पसंद करते हैं.

सबीना और अफजल की कहानी

21 साल के अफजल और 19 साल की सबीना चाय के साथ ही एक ही प्लेट में खाना भी खाते हैं. वे दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. उन लोगों ने 1 साल पहले ही शादी की थी, इसपर सबीना ने बताया कि दोनों की लव मैरिज है, अफजल ने बताया कि इनके घरवाले उनकी शादी के पक्ष में नहीं थे.

सबीना ने बताया कि उनके परिवारवाले शादी के खिलाफ इसलिए थे क्योंकि वे लोग एक-दूसरे को बचपन से ही जानते थे. लेकिन साल 2019 से पहले दोनों में कोई अफेयर नहीं था. बता दें अफजल एक ‘बेल्दार’ है.

पोस्ट में आगे बताया गया है कि कपल को एक दूसरे की बहुत सी चीज़ें पसंद हैं, मसलन अफ़ज़ल ने बताया कि उन्हें सबीना का नेचर बहुत अच्छा लगता है. सबीना ने बताया कि उसे अफ़ज़ल का हेयर स्टाइल, उसके बात करने का तरीका बहुत पसंद है.

 

हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान

Advertisement