Advertisement

आर्यन को क्लीनचिट मिलने पर फंसे वानखेड़े, सरकार ने दिया कार्रवाई का आदेश

मुंबई, मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ने क्लीनचिट दे दी है, इसके बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं. दरअसल, एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं है. आर्यन खान को क्लीनचिट देते […]

Advertisement
आर्यन को क्लीनचिट मिलने पर फंसे वानखेड़े, सरकार ने दिया कार्रवाई का आदेश
  • May 27, 2022 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, मुंबई क्रूज केस में आर्यन खान को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यानि एनसीबी ने क्लीनचिट दे दी है, इसके बाद समीर वानखेड़े के खिलाफ सरकार ने कार्रवाई के आदेश भी दिए हैं. दरअसल, एनसीबी ने शुक्रवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश की थी, जिसमें आर्यन खान का नाम नहीं है. आर्यन खान को क्लीनचिट देते हुए एनसीबी के डीजी एस एन प्रधान ने माना कि इस मामले में समीर वानखेड़े और उनकी टीम से गलती हुई है. बता दें, समीर वानखेड़े उस वक्त इस मामले में जांच अधिकारी थे. अब खबरें हैं कि सरकार ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की गलत जांच के लिए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

वानखेड़े के खिलाफ होगी जांच?

खबरों के मुताबिक, सरकार ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े की गलत जांच के लिए कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. बता दें कि समीर वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में पहले से ही कार्रवाई की जा रही है. उनके फर्जी जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को राकांपा नेता नवाब मलिक ने उठाया था, जिन्हें बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया था.

उधर, डीजी एस एन प्रधान ने कहा अगर पहली जांच टीम से गलती नहीं होती तो एसआईटी जांच टेक ओवर करती ही क्यों? कुछ तो कमियां रह गईं होंगी तभी तो एसआईटी ने केस लिया.

आर्यन को मिली क्लीनचिट

देशभर में कई दिनों तक चर्चा का विषय रहे क्रूज ड्रग्स केस में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन को आज बड़ी राहत मिली है. NDPS कोर्ट ने आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है. नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने NDPS कोर्ट में आज आर्यन खान के खिलाफ चार्जशीट पेश की. जिसमें आर्यन का नाम शामिल नहीं था. बताया जा रहा है कि इस मामले में एनसीबी को आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है.

 

हरियाणा: ओम प्रकाश चौटाला को 4 साल की जेल, 50 लाख का जुर्माना, आय से अधिक मामले में सजा का ऐलान

Advertisement