मुंबई। आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सामना होगा। इस मुकाबले में राजस्थान के फैंस युजवेंद्र चहल से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए हैं। क्योंकि चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। इसके अलावा बैंगलोर के खिलाफ चहल के पास इतिहास रचने का भी […]
मुंबई। आईपीएल 2022 के क्वालीफायर 2 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से सामना होगा। इस मुकाबले में राजस्थान के फैंस युजवेंद्र चहल से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाए हुए हैं। क्योंकि चहल ने इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लिए है। इसके अलावा बैंगलोर के खिलाफ चहल के पास इतिहास रचने का भी अवसर है।
राजस्थान टीम के चहल के पास आज के मैच में अपनी पुरानी टीम के खिलाफ इतिहास बनाने के अवसर होगा। आज के मैच में चहल अगर बैंगलोर के खिलाफ दो विकेट प्राप्त कर लेते है तो, वो आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय गेंदबाज़ बन जाएंगे. इसके साथ ही चहल वो अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अमित मिश्रा ने आईपीएल में 154 मैचों में 23.95 की औसत से 166 विकेट लिए हैं। वहीं चहल ने अब तक 129 मैचों में 165 विकेट हासिल किए है. ऐसे में चहल के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। इस सीजन में चहल का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वो आईपीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं।
इस मुकाबलें में राजस्थान ने जीत दर्ज करना चाहेगी. हालांकि टीम की बल्लेबाजी क्रम में जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसन पर बहुत ज्यादा अधिक निर्भर है, इन दोनों ने अपने बीते मुकाबले में गुजरात के खिलाफ भी रन बनाए थे। सैमसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत की है, लेकिन सैमसन आज के मुकाबले में बैंगलोर के खिलाफ जिताने वाली पारी खेलना चाहेंगे. दूसरी ओर, बटलर अपने अनुभव का इस्तेमाल कर मुकाबले में जिताने का प्रयास करेंगे।
राजस्थान टीम मैनेजेमेंट भी देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर के बल्लेबाजी से टीम के लिए योगदान चाहता है, जो इस सीजन रन बनाने के दौरान संघर्ष करते नजर आए हैं। राजस्थान के गेंदबाजी लाइनअप में युजवेंद्र चहल, ओबेद मैकॉय, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट गुजरात के खिलाफ उतने घातक साबित नहीं हुए थे और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे आरसीबी के खिलाफ कैसे वापसी करेंगे।
यह भी पढ़े-
यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश, जानिए खास बातें, कहां कितना खर्च हो रहा है पैसा ?