नई दिल्ली: विनय कुमार सक्सेना आज गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे. ये समारोह राजनिवास में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय मंत्रियों समेत सैकड़ों अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, […]
नई दिल्ली: विनय कुमार सक्सेना आज गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल के तौर पर शपथ लेंगे. ये समारोह राजनिवास में आयोजित किया जाएगा जिसमें केंद्रीय मंत्रियों समेत सैकड़ों अतिथियों के शामिल होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों, उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और विधायकों समेत 500 से ज्यादा गणमान्य व्यक्तियों को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण भेजा गया है.
विनय कुमार सक्सेना के उपराज्यपाल बनने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मैं दिल्ली की जनता की ओर से नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना का स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की बेहतरी के लिए उन्हें कैबिनेट का पूरा समर्थन मिलेगा. बता दें विनय कुमार सक्सेना ऐसे समय में उपराज्यपाल का पद संभालेंगे जब दिल्ली में नगर निकायों को लेकर आप सरकार और केंद्र के बीच लड़ाई चल रही है. पद में आने के बाद उपराज्यपाल सक्सेना को विभिन्न सरकारी विभागों में हजारों रिक्तियों को भरने पर भी ध्यान देना होगा, जिनमें से अधिकांश में भर्ती कोविड -19 महामारी के कारण विलंबित हो गई हैं. इसके साथ ही उन्हें सरकार के प्रमुख सरकारी योजनाओं पर भी हस्ताक्षर करने होंगे, जिनमें प्रमुख रुप से दिल्ली सरकार की राशन परियोजना की डोरस्टेप डिलीवरी शामिल है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार