नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने विदेशी मुद्रा की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है. इन यात्रियों से बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है। शक होने पर रोका CISF के जनसंपर्क अधिकारी व AI अखिलेश कुमार शुक्ला […]
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने विदेशी मुद्रा की तस्करी करने के आरोप में पकड़ा है. इन यात्रियों से बरामद विदेशी मुद्रा की कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
CISF के जनसंपर्क अधिकारी व AI अखिलेश कुमार शुक्ला ने जानकारी दी कि सोमवार दिन में करीब 12 बजे CISF जवानों ने एक यात्री को संदिग्ध हालत में घूमते हुए देखा। संदेह होने पर जवानों ने यात्री को रोक लिया, जिसका नाम जसविंदर मनोहरलाल शर्मा बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक, यात्री दुबई जाने के लिए एयरपोर्ट पर आया था. जिसके बाद जवानों ने यात्री के बैग व सामान को एक्सरे मशीन से गुजारा। इस दौरान एक्सरे मशीन में लैपटाप बैग में संदिग्ध वस्तु का पता चला। इसके बाद CISF जवानों ने बैग को खोलकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान 31 हजार सऊदी रियाल और पांच यूएस डालर बरामद हुए।
जवानों ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की छानबीन की तो पता चला कि आरोपी जसविंदर के साथ एक और यात्री भी मौजूद था। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी दबोच लिया। पकड़े गए दूसरे आरोपी का नाम सन्नी शर्मा पता चला। सन्नी के बैग से की गई तलाशी में 33 हजार सऊदी रियाल, एक हजार कतर रियाल और सौ ओमानी रियाल बरामद हुआ। इनसे पूछताछ के दौरान दोनों आरोपी विदेशी मुद्रा के बाबत कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सके।