Advertisement

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 2,124 नए मामले, 17 की मौत

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस- देशभर में बीते 24 घंटों में 2,124 कोरोना के केस दर्ज किए गए है. वहीं पिछले 24 घंटे में 17 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. आज के कोरोना के मामले कल के मुकाबले 26.8 प्रतिशत अधिक आए है. दरअसल देश में कल कोरोना के 1,675 केस सामने आए थे. […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 2,124 नए मामले, 17 की मौत
  • May 25, 2022 11:11 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस- देशभर में बीते 24 घंटों में 2,124 कोरोना के केस दर्ज किए गए है. वहीं पिछले 24 घंटे में 17 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. आज के कोरोना के मामले कल के मुकाबले 26.8 प्रतिशत अधिक आए है. दरअसल देश में कल कोरोना के 1,675 केस सामने आए थे. जबकि कल 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई थी. इस लिहाज से साफ मालूम पड़ रहा है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए.

देशभर में राष्ट्रव्यापी वैक्सी़नेशन अभियान के दौरान लोगों को लगातार वैक्सी्न की डोज दी जा रही है. देश में बीते 24 घंटों में 13,27,544 कोविड वैक्सीन लगाई गई है. जिसके बाद देश में अब तक वैक्सीहन की कुल 1,92,67,44,769 डोज लोगों को लगा दी जा चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार भारत में एक्टिव मामलों की संख्या 14,971 पर पहुंच चुकी है. वहीं रिकवरी दर 98.75% है.

पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना के 1,977 मरीज ठीक हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का आकंडा अब तक 4,26,02,714 के पार पहुंच चुका है. जबकि पिछले 24 घंटों में 4,58,924 कोरोना के टेस्ट किए गए. जिसके बाद देश में कोरोना टेस्ट का कुल आकंडा 84.79 करोड़ के आंकडे को छू लिया.

सऊदी में तेजी से बढ़ रहा कोरोना

सऊदी अरब में  कोरोनावायरस के 414  केस सामने आए। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार देश में अब तक कोरोनावायरस के 7, 62,575 केस सामने आए हैं। साथ ही कोरोनावायरस से अब तक 9,128 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मौजूदा केसो में 81 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सऊदी अरब में  कोरोनावायरस से 474 लोगों को ठीक हुए हैं। देश में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 6,440 है, हालांकि आंकड़ा भारत से कम है। भारत में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 15000 के आसपास है।

यह भी पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement