मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने लव ट्रायंगल के चलते अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने दोस्त की लाश अपने ही घर में दफना दी. लिहाजा हत्या का यह सनसनीखेज मामला उस समय खुला […]
मध्य प्रदेश: राजधानी भोपाल से कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने लव ट्रायंगल के चलते अपने दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने दोस्त की लाश अपने ही घर में दफना दी. लिहाजा हत्या का यह सनसनीखेज मामला उस समय खुला जब आरोपी शराब के नशे में अपने मृतक दोस्त की लाश का सिर निकाल कर अपने साथियों पर धौंस जमा रहा था. जिसके बाद उन दोस्तों ने इसकी जानकारी हबीबगंज थाना पुलिस को दी. पुलिस ने जब आरोपी शमशेर को हिरासत में लेकर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने शिवा की हत्या व अन्य जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस ने मामले के आरोपी और हत्या का राज छुपाने वाली उसकी गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में ले लिया है. यह पूरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाला शमशेर और उसका करीबी साथी शिवा पुताई का काम करते थे. शमशेर की बीवी उसकी शराब की लत से परेशान होकर उसे छोड़ कर चली गई थी. जिसके बाद शमशेर ने एक नई गर्लफ्रेंड बना ली थी व उसी के साथ रहने लगा था.
शमशेर और उसका दोस्त शिवा अक्सर साथ में शराब पिया करते थे. इसी दौरान शिवा का कनेक्शन शमशेर की गर्लफ्रेंड की तरफ हो गया. गौरतलब है कि इसी लव ट्रायएंगल ने शिवा की जान ले ली. अपनी गर्लफ्रेंड और शिवा के गलत संबंध के चलते आरोपी शमशेर ने अपने दोस्त की हत्या कर दी.
अपनी गर्लफ्रेंड व दोस्त के नाजायज संबंध होने से नाराज शमशेर ने अक्टूबर 2021 को शिवा को अकेले अपने घर पर बुलाया. इसके बाद उसने आरोपी ने शिवा की गला रेत कर हत्या कर दी. संगीन वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शिवा की लाश को अपने ही घर में गड्ढा खोदकर दफना दिया. वारदात के बाद जब वह लाश को दफन कर रहा था इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड भी घर पर आ गई. गौर करने वाली बात ये है कि आरोपी की गर्लफ्रेंड इस हत्याकांड में शामिल नहीं थी लेकिन उसने इसका विरोध भी नहीं किया। न ही उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. लिहाजा उसने लाश को ठिकाने लगाने व छुपाने में शमशेर की मदद की.