मंडी: देशभर में इस वक़्त अलग-अलग जगह भीषण बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ गया है. इस बीच हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से यह मार्ग बंद हो गया […]
मंडी: देशभर में इस वक़्त अलग-अलग जगह भीषण बारिश हो रही है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते लैंड स्लाइड का खतरा बढ़ गया है. इस बीच हिमांचल प्रदेश के मंडी जिले में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे बंद हो गया है. पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से यह मार्ग बंद हो गया है. हालांकि लगातार प्रशासन मलबे को साफ़ करवाने में लगा हुआ है. रास्ता साफ़ होने के बाद एक एक करके सभी वाहनों को आगे भेजा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , मंडी के पंडोह से कुछ आगे डयोढ़ में पहाड़ी पर लैंडस्लाइड के बाद यह मलबा हाईवे पर आ गया था.
पहाड़ी से देर रात मलबा गिरने की वजह से हाईवे को बंद कर दिया गया था. लेकिन सुबह इसे थोड़े समय के लिए खोला गया था, परन्तु एकबार फिर इसे अभी बंद कर दिया गया है.
ख़बरों के मुताबिक, कुछ गाड़ियां और ट्रक मलबे की चपेट में आ गए थे , लेकिन जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.