Advertisement

जानें कौन हैं दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना

नई दिल्ली, दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद सबके मन में यही प्रश्न था कि नया राज्यपाल कौन होगा. अब नए राज्यपाल का नाम सामने आ गया है. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है, सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का […]

Advertisement
जानें कौन हैं दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना
  • May 23, 2022 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, दिल्ली के उप-राज्यपाल के तौर पर अनिल बैजल के इस्तीफा देने के बाद सबके मन में यही प्रश्न था कि नया राज्यपाल कौन होगा. अब नए राज्यपाल का नाम सामने आ गया है. विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल बनाया गया है, सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनिल बैजल का इस्तीफा स्वीकर किया और विनय कुमार सक्सेना को दिल्ली का नया उप-राज्यपाल नियुक्त किया.

कौन हैं विनय कुमार सक्सेना ?

मौजूदा समय में विनय कुमार सक्सेना खादी एंड विलेज इंडस्ट्री कमीशन के चेयरमैन हैं. सक्सेना साल 2015 से खाड़ी एंड विलेज इंडस्ट्री कमीशन के पद पर कार्यरत हैं. इनका जन्म- 23 मार्च साल 1958 में हुआ था, सक्सेना कानपुर यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं. कॉरपोरेट सेक्टर के साथ-साथ इन्होने एनजीओ सेक्टर में काम किया है. विनय कुमार ने साल 1984 में राजस्थान में जेके ग्रुप को ज्वाइन किया और 11 सालों तक काम किया. साथ ही, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सरदार सरोवर परियोजना में भी अपना अहम योगदान दिया. गौरतलब है, दिल्ली के नए उपराज्यपाल जल संसाधन विकास के क्षेत्र में, सामाजिक कुप्रथाओं से लड़ने और आपदा प्रबंधन सहायता के क्षेत्र में भी काम कर चुके हैं.

अनिल बैजल ने क्यों दिया था इस्तीफ़ा

बता दें कि 18 मई को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अचानक इस्तीफा राज्यपाल के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. बैजल ने अपने इस्तीफे की वजह निजी कारण बताए थे. उपराज्यपाल के तौर पर31 दिसंबर 2021 को उनके कार्यकाल के 5 साल पूरे हो गए थे. हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल कभी भी निश्चित नहीं होता है. बता दें कि कई मामलों को लेकर आए दिन दिल्ली की केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच टकराव होते रहते थे, लेकिन अचानक से उपराज्यपाल के इस्तीफे ने सभी को चौंका दिया था.

 

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

Advertisement