Advertisement

दफ्तर में महिला की जगह पति को देख आग बबूला हुए SDM, कर दी थप्पड़ों की बारिश

वैशाली, बिहार के वैशाली जिले में सरकारी कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करता हुए देख जांच के लिए पहुंचे SDM आग-बबूला हो गए और सेविका के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग SDM […]

Advertisement
दफ्तर में महिला की जगह पति को देख आग बबूला हुए SDM, कर दी थप्पड़ों की बारिश
  • May 23, 2022 6:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

वैशाली, बिहार के वैशाली जिले में सरकारी कार्यालय में आंगनबाड़ी सेविका की जगह उसके पति को काम करता हुए देख जांच के लिए पहुंचे SDM आग-बबूला हो गए और सेविका के पति पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग SDM को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

SDM को मिली थी शिकायत

दरअसल, जिले के महनार प्रखंड कार्यालय को लेकर SDM को शिकायत मिली थी कि वहां दलालों का जमावड़ा रहता है और सेविकाओं की जगह उनके पति ही कार्यालय में मजमा लगाए रखते हैं, महिलाऐं तो बहुत कम ही कार्यालय जाती हैं. यह शिकायत स्थानीय महिला प्रखंड प्रमुख निशु कुमारी की तरफ से SDM को की गई थी. इस शिकायत पर महनार SDM सुमित कुमार जांच करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो उन्हें कार्यालय में सेविका के बदले उसका पति मौके पर मिल गया. फिर क्या था उसे देखकर एसडीएम साहब आपे से बाहर हो गए और सेविका राधा कुमारी की जगह उसके पति अशोक पासवान को देखकर उसे कई थप्पड़ जड़ दिए.

दरअसल जिस शिकायत पर SDM साहब जांच करने CDPO कार्यालय पहुंचे थे, वो शिकायत स्थानीय महिला प्रमुख निशु कुमारी ने की थी लेकिन SDM सुमित कुमार असली प्रमुख की जगह उनके पति के साथ जांच करने पहुँच गए थे. SDM द्वारा सेविका के पति को थप्पड़ मारे जाने के बाद स्थानीय CDPO एसडीएम पर भड़क गईं और उल्टे SDM के सामने ही सवाल उठा दिए कि आपकी इस जांच में महिला प्रमुख की जगह उनके पति किस हैसियत से मौजूद हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

बता दें इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया और आंगनबाड़ी सेविकाओं के संगठन ने SDM के थप्पड़बाजी कांड पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

 

दिल्ली बारिश: तेज हवा के चलते गिरे 100 से ज्यादा पेड़, कहीं गिरी छत तो कहीं सड़कें जाम, दिल्ली में बारिश से कोहराम

Advertisement