Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टीम इंडिया में चयन होने पर भावुक हुए दिनेश कार्तिक, कही ये बात

टीम इंडिया में चयन होने पर भावुक हुए दिनेश कार्तिक, कही ये बात

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए रविवार को टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम में 36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है। कार्तिक की 2019 के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। कार्तिक हुए भावुक टीम में शामिल होने के बाद कार्तिक […]

Advertisement
dk.png
  • May 23, 2022 4:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए रविवार को टीम की घोषणा कर दी गई। इस टीम में 36 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी गई है। कार्तिक की 2019 के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है।

कार्तिक हुए भावुक

टीम में शामिल होने के बाद कार्तिक भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘खुद पर विश्वास हो तो सब ठीक हो जाएगा। आपके समर्थन और विश्वास के लिए आप सभी का धन्यवाद। कड़ी मेहनत जारी रहेगी।’

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम

कार्तिक को आईपीएल के 15वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। कार्तिक ने जहां इस सीजन में बेंगलुरु के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई, वहीं टीम इंडिया में वापसी का दावा पेश करते हुए प्लेऑफ में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखाया कि जुनून के आगे उम्र को हराया जा सकता है। कार्तिक ने इस साल खेले गए 14 मैचों में 191.33 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं।

साथी क्रिकेटर ने कहा- आप इसके लायक थे

टीम इंडिया में दिनेश कार्तिक के साथ खेलने वाले पूर्व क्रिकेटर और इरफान पठान ने टीम में शामिल होने पर कार्तिक को बधाई दी है और कहा है कि आपने मिसाल कायम की है. पठान ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट पर लिखा, दिनेश कार्तिक भाई आप भारतीय टीम में शामिल होने के लायक हैं। आपने टीम में रहने के लिए अच्छा किया। कभी हार न मानने की एक अद्भुत कहानी है आपकी।

तीन साल बाद हुई वापसी

दिनेश कार्तिक की तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें पंत के बाद दूसरे विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. कार्तिक ने आईपीएल के 14 मैचों में 57.40 की औसत से 287 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइकर रेट 191.33 रहा। वहीं, पंत ने अब तक खेले गए 14 मैचों में 30.91 की औसत से 340 रन भी बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 151.79 था।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement