नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटो के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है। भारत मे बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के 2022 नए मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हुई है.वहीं बीते 24 घंटो में 2099 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। एक्टिव केस 15 हजार से कम […]
नई दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते 24 घंटो के कोरोना के आंकड़े जारी कर दिए है। भारत मे बीते 1 दिन में कोरोना वायरस के 2022 नए मामले सामने आए और 46 लोगों की मौत हुई है.वहीं बीते 24 घंटो में 2099 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।
24 घंटे में 46 लोगों की मृत्यु के बाद देशभर में मौतों का कुल आकड़ा 5 लाख 24 हजार 459 पहुँच गए है। 2099 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 14 हजार 832 पर पहुंच गई. बता दें एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.03 फीसदी हैं, वहीं कुल पॉजिटिविटि रेट 0.69 फीसदी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 365 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए। इन मामलों के साथ दिल्ली में कुल एक्टिव मरीजो की संख्या 1912 हो गई है। बीते 24 घंटो में 520 लोगो ने कोरोना को मात दी है और वापस अपने घर का रुख किया है।
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार