Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP News:योगी ने विधायकों को दी चेतावनी, कहा- ‘ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर’

UP News:योगी ने विधायकों को दी चेतावनी, कहा- ‘ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से रहें दूर’

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में चल रहे विधायकों के ओरिएंटेशन के समारोह में सभी को दी नसीहत. योगी ने कहा कि ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से सभी दूर रहें, बोले कि ठेके-पट्टे में हस्तक्षेप बरबादी कि तरफ ले जाता है. ये बात ध्यान रखना. आगे सीएम ने कहा कि आपको बहुत विश्वास के […]

Advertisement
YOGI
  • May 22, 2022 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में चल रहे विधायकों के ओरिएंटेशन के समारोह में सभी को दी नसीहत. योगी ने कहा कि ठेके-पट्टे, ट्रांसफर और पोस्टिंग से सभी दूर रहें, बोले कि ठेके-पट्टे में हस्तक्षेप बरबादी कि तरफ ले जाता है. ये बात ध्यान रखना. आगे सीएम ने कहा कि आपको बहुत विश्वास के साथ चुना है. हम सबको 25 करोड़ जनता ने 403 विरले सदस्यों को भेजा है. आप सभी एक टाइम टेबल बनाए ताकि जनता से मिलने के लिए समय तय हो. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना औऱ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे.

क्या बोले सीएम

सीएम योगी ने कहा देश की सबसे बड़ी विधानसभा अब वैसी दिखती है जैसी दिखनी चाहिए. इस मौके पर 18वीं विधानसभा में कहा कि मैं भी आपकी ही तरह एक नए सदस्य विधायक के रूप में आपके बीच आया हूं. रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ने ई-विधान को लागू किया तो सत्ता पक्ष और विपक्ष साथ दिखे. ई-विधान पर यह अच्छा मेसेज गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 6 जून को सदन के जॉइंट सेशन को संबोधित करेंगे.

यूपी सरकार पर कांग्रेस का आरोप, मुफ्त अनाज के नाम पर नए नियम के तहत वसूली की हो रही तैयारी

सीएम योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव में ये खास होगा. मख्यमंत्री ने विधायकों को बिना भेदभाव काम करने की सीख दी. योगी ने कहा कि हमने सड़क पर धार्मिक आयोजन नहीं होने और माइक उतारने को बोला है, तो सभी के लिए लागू किया. किसी धर्म के हों, कोई भेदभाव नहीं होगा और कानून सबके लिए सामान रूप से लागू किया जाएगा. जो लाउड स्पीकर उतारे गए वो स्पीकर स्कूलों को दिए जा रहें. सीएम योगी विधानसभा पर बात करते हुए बोले कि संसदीय कमेटियों का काम सरकार को एडवाइजरी देना होता है. लेकिन अक्सर देखते बहुत सी कमेटियां अधिकारीयों को बुलाकर आदेश पारित कर देती.

 

यह भी पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement