सीएम उद्धव ठाकरे के हिन्दू वाले बयान पर राज ठाकरे का पलटवार, कहा- ‘आपकी कमीज ज्यादा सफेद या मेरी’

मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, हाल ही में उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था. इसी बयान पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव का यह बयान […]

Advertisement
सीएम उद्धव ठाकरे के हिन्दू वाले बयान पर राज ठाकरे का पलटवार, कहा- ‘आपकी कमीज ज्यादा सफेद या मेरी’

Girish Chandra

  • May 22, 2022 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने पुणे में एक जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। दरअसल, हाल ही में उद्धव ठाकरे ने असली हिंदू होने को लेकर एक बयान दिया था. इसी बयान पर पलटवार करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि सीएम उद्धव का यह बयान काफी बचकाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि कौन असली हिंदू है, इस पर मुझे हंसी आती है साथ ही यह पूछने का मन करता है कि आपकी कमीज ज्यादा सफेद या फिर मेरी.

औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाए- राज ठाकरे

इस जनसभा में राज ठाकरे ने अयोध्या की यात्रा स्थगित करने की वजह भी बताई. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कारणों के चलते अयोध्या यात्रा स्थगित की गई है. राज ठाकरे ने कहा कि इस बारे में किसी भी तरह की गलत जानकारी न फैलाई जाए. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समान नागरिक संहिता लागू करने की मांग करता हूं. इसके साथ ही राज ठाकरे ने मांग की कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर किया जाए. मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने लाउडस्पीकर के मुद्दे पर कहा कि मैं अभी भी अपनी मांग को लेकर अडिग हूं. उन्होंने कहा कि मेरी मांग है कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाएं, क्योंकि सिर्फ शोर का लेवल कम करना ही काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि अब समय है कि इन्हें पूरी तरह से हटाया जाए क्योंकि ये अभी नहीं हुआ तो फिर कभी नहीं होगा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘शॉल ओढ़कर एक मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझता है’. उन्होंने ये बयान मुंबई के BKC मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया था.

प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

Advertisement