लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरें के पास अयोध्या आने की हिम्मत ही नहीं है. बृजभूषण ने यहां तक कह दिया कि वे माफी नहीं मांगते हैं, तो वो अभागा हैं. कहा कि […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर पहुंचे बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राज ठाकरें के पास अयोध्या आने की हिम्मत ही नहीं है. बृजभूषण ने यहां तक कह दिया कि वे माफी नहीं मांगते हैं, तो वो अभागा हैं. कहा कि में राज ठाकरे को 2008 से खोज रहा हूं. जब कुछ लोगों ने उनसे प्रश्न किया कि अब क्यों और तब क्यों नहीं. इस पर सांसद सिंह ने कहा कि “अब क्यों, मैं उसको 2008 से खोज रहा हूं. राज ठाकरें चूहा है. एक दड़बे के अंदर रहता है. मुंबई से कहीं निकलता नहीं है. पहली बार वो निकल रहा है, इसलिए उसके स्वागत की तैयारी कर रहा हूं.
बता दें कि गोरखपुर के गोरखपुर क्लब में स्थानीय लोगों द्वारा शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान गोंडा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा. कि उनका गुस्सा ठेला वालों, पढ़ने वाले बच्चों और टैक्सी वालों पर निकलता है. ऐसा नहीं है. आज भी उत्तर भारत के लोग मुंबई के अंदर बड़ी मजबूती के साथ रहते हैं. राज ठाकरे की हैसियत नहीं है कि कुछ कर दे. लेकिन कुछ लोगों का गुस्सा कमजोर लोगों पर निकलता है.
सासंद बृजभूषण शरण सिंह ने दौरे के एक सवाल के जवाब में कहा कि हो सकता है कि कल राज जनसभा में माफी मांग लें. उन्होंने कहा कि 2008 से वे मनसे प्रमुख मिलना चाहते हैं. ताकि में जान सकूं कि वो ऐसा क्यों करते हैं. लेकिन उनसे मिल नहीं पाया. पहलवानी की भाषा में मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि समझ जाओ इशारा, लेकिन मिला नहीं. मजा नहीं आया. उन्होंने कहा कि वे मोदी जी, योगी जी, संतों और उत्तर भारतीयों से माफी मांगें.
बता दें कि एक सवाल के जवाब में बृज भूषण शरण सिंह ने कहा कि 5 जून को सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन है, उसकों वैदिक रूप में मनाया जाएगा. बृजभूषण ने कहा कि उनके अभियान को रोकने के लिए योगी जी ने उन्हें मना तो नहीं किया. सिंह से एक सवाल पूछा कि उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के बाद से क्या उत्तर भारतीय और बिहार के लोग वहां पर सुरक्षित हैं? इसके जवाब में बृज भूषण ने कहा कि वे बिल्कुल सुरक्षित हैं. कुछ बैनर लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हैसियत नहीं है. वो समय था कांग्रेस ने उन्हें सिक्योरिटी दे रखा था. शिवसेना को कमजोर करना था. अब वो हैसियत नहीं है. उत्तर भारत के लोग बहुत दमदारी के साथ रहते हैं, चिंता मत करिए..
यह भी पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार