Advertisement

आज जापान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

क्वाड शिखर सम्मेलन: नई दिल्ली। आज पीएम मोदी जापान के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यों में 23-24 मई को रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के […]

Advertisement
आज जापान दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा
  • May 22, 2022 10:09 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

क्वाड शिखर सम्मेलन:

नई दिल्ली। आज पीएम मोदी जापान के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दें कि पीएम मोदी जापान की राजधानी टोक्यों में 23-24 मई को रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के नए निर्वाचित प्रधानमंत्री से मुलाकात होगी।

राष्ट्रपति बाइडेन से करेंगे मुलाकात

क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात करेंगे. इससे पहले दोनों नेता की बैठक क्वाड सम्मेलन के ही दौरान सितंबर 2021 में अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हुई थी. बता दें कि अमेरिका की सत्ता में डोनाल्ड ट्र्ंप की हटने और जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच कई बार फोन कॉल, वर्चुअल संवाद हो चुका हैं. अभी कुछ दिन पहले ही भारत-अमेरिका के बीच वर्चुअल 2+2 वार्ता हुई थी।

इन मुद्दों पर हो सकती है बातचीत

क्वाड नेताओं के बीच इस शिखर सम्मेलन में निवेश, व्यापार, सुरक्षा, तकनीक समेत कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण बातचीत होनी है. बताया जा रहा है कि इस सम्मेलन में चीन की बढ़ती आक्रमकता पर भी चारों क्वाड नेताओं के बीच बातचीत होगी।

कोरोना के खिलाफ जंग में आपसी सहयोग

वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में क्वाड देशों की आपसी साझेदारी पर भी इस बैठक में महत्वपूर्ण चर्चा होने वाली है. इसके साथ ही कोरोना टीकों के निर्माण और आपूर्ति, महामारी के आर्थिक परिणामों पर भी इस बैठक में बातचीत हो सकती है।

यूक्रेन-रूस युद्ध पर होगा मंथन

गौरतलब है कि पिछले दो महीनों से भी अधिक वक्त से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी इस बैठक में गहनता से चर्चा हो सकती है. बता दें कि इस युद्ध में जहां एक और अमेरिका पूरी तरह खुलकर यूक्रेन के साथ खड़ा है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने किसी का पक्ष नहीं लिया है।

यह पढ़े-

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement