Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पेट्रोल-डीजल: ईंधन के दाम में भारी बदलाव के बाद दिल्ली में ₹100 के नीचे आया पेट्रोल का भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

पेट्रोल-डीजल: ईंधन के दाम में भारी बदलाव के बाद दिल्ली में ₹100 के नीचे आया पेट्रोल का भाव, चेक करें लेटेस्ट रेट

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने 22 मई यानी रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी कर दी हैं। केंद्र सरकार ने बीते दिन पेट्रोल पर 8 और डीजल पर ₹6 एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद तेल के दाम घट गए हैं। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन […]

Advertisement
  • May 22, 2022 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: तेल कंपनियों ने 22 मई यानी रविवार के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमत जारी कर दी हैं। केंद्र सरकार ने बीते दिन पेट्रोल पर 8 और डीजल पर ₹6 एक्साइज ड्यूटी घटाए जाने के बाद तेल के दाम घट गए हैं। देश की सबसे बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल घटकर 96.72 रुपये प्रति लीटर हो गया है जबकि 1 लीटर डीजल की कीमत अब ₹89.62 रुपये हो गई है।

बात करें कोलकाता की तो यहां आज पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। पहले तेल की कीमतें यहां क्रमशः 115.12 और 99.83 रुपये प्रति लीटर थी।

चेन्नई में 1 लीटर पेट्रोल का दाम 102.63 रुपये और डीजल का दाम 94.24 रुपये है। यहां पेट्रोल और डीजल के दाम 8.22 और 6.70 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं।

जनता को मिली बड़ी राहत

मार्च महीने से महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए मोदी सरकार की तरफ से डीजल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क घटाने का फैसला एक बड़ी राहत है। सरकार के लिए बढ़ती महंगाई सबसे बड़ी चिंता का विषय बन गई है क्योंकि लोग इसके लिए सरकार को चौतरफा घेर रहे हैं। चाहे विपक्ष हो या फिर आम जनता हर कोई महंगाई के लिए सरकार को कोस रहा है।

कच्चे तेल में बढ़त जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 0.43 से बढ़कर 112.5 डॉलर प्रति बैरल हो गया जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.35% चढ़कर $110 प्रति बैरल हो गई।

19.60 रुपये महंगी हुई सीएनजी

दिल्ली में शनिवार को सीएनजी की कीमतों में ₹2 प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ ही पिछले 2 महीने में सीएनजी के दामों में 13वीं बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। दिल्ली और एनसीआर में सीएनजी की कीमत 73.61 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 75.61 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है।

महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव

लिस्ट-

य़ह भी पढ़े;

प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

Advertisement