Advertisement

गोल्डन ड्रेस में हिना ने ढाया कहर, लुक देख फैंस फैंस बोले- जलपरी

मुंबई, कांस 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं, उन सब में हिना कहर बरपा रही हैं. गॉर्जियस हिना खान टीवी वर्ल्ड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और चार्म से […]

Advertisement
गोल्डन ड्रेस में हिना ने ढाया कहर, लुक देख फैंस फैंस बोले- जलपरी
  • May 21, 2022 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, कांस 2022 में टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने हुस्न का जलवा बिखेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही हैं. हिना के अबतक जो भी लुक्स सामने आए हैं, उन सब में हिना कहर बरपा रही हैं. गॉर्जियस हिना खान टीवी वर्ल्ड की एक ऐसी अदाकारा हैं, जो अपने स्टाइल स्टेटमेंट और चार्म से बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती हैं, हिना डेली सॉप से निकलकर अब कांस तक पहुँच गई हैं और वहां भी अभिनेत्री अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पीछे नहीं हट रही हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल से हिना खान का एक और लुक आ चुका है, इस गोल्डन ऑफ शोल्डर बॉडी फिटेड ड्रेस में हिना खान किसी ‘जलपरी’ से कम नहीं दिख रही हैं.

कैसा था हिना का लुक

लुक की बात करें तो थाई हाई स्लिट गोल्डन ऑफ शोल्डर गाउन में हिना कहर बरपा रही हैं, इसके साथ हिना ने बालों को बन की तरह बाँधा हुआ है. हिना ने महरून लिपस्टिक से लुक को कम्प्लीट किया है. व्हाइट पर्ल बड़े साइज के ईयररिंग्स और गोल्डन हील्स हिना के लुक को और निखार रहे हैं. इसके अलावा हिना खान ने और कोई एक्सेसरी नहीं कैरी की है, इस गोल्डन गाउन में पीछे की ओर छोटी सी वेल भी है.

टीवी वर्ल्ड की डीवा हिना खान इस बार भी कांस में पहुँच गई है. कांस से अभिनेत्री का पहला लुक सामने आ गया है. इस लुक में अभिनेत्री किसी डॉल से कम नहीं लग रही हैं. कांस फिल्म फेस्टिवल में हिना खान बॉलीवुड हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती नज़र आ रही हैं. हिना टीवी की दुनिया की एक ऐसी कामयाब एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर डेली सोप से कांस तक का सफर तय किया है.

 

प्रोफेसर रतनलाल को मिली जमानत, फेसबुक पर किया था आपत्तिजनक पोस्ट

Advertisement