Advertisement

मनोरंजन : पंजाबी वेडिंग में सिंगिंग का तड़का लगाते कपिल शर्मा हुए वायरल

नई दिल्ली, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कितने अच्छे गायक भी हैं ये बात तो उनके शो पर ही पता चल जाती है. लेकिन अब इस बात का सबूत सोशल मीडिया की दुनिया में भी तैरता नज़र आ रहा है. जहां कप्पू का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक पंजाबी […]

Advertisement
मनोरंजन : पंजाबी वेडिंग में सिंगिंग का तड़का लगाते कपिल शर्मा हुए वायरल
  • May 21, 2022 7:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा कितने अच्छे गायक भी हैं ये बात तो उनके शो पर ही पता चल जाती है. लेकिन अब इस बात का सबूत सोशल मीडिया की दुनिया में भी तैरता नज़र आ रहा है. जहां कप्पू का एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में वह एक पंजाबी वेडिंग में गाना गाते नज़र आ रहे हैं.

सिंगिंग के लिए पकड़ा माइक

इन दिनों कपिल शर्मा पंजाब में हैं. जहां वह अपना वेडिंग सीजन काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं. इसका सबूत है उनका एक वायरल होता वीडियो। इस वीडियो में वह अपनी सिंगिंग का तड़का तगाते डांस फ्लोर पर नज़र आ रहे हैं. कपिल शर्मा का यह वीडियो इंटरनेट की दुनिया में उनकी कॉमेडी की तरह ही छा गया है. उनके इस वीडियो में वह पंजाबी गाना गाते दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो किया साझा

यह वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उनके इस वीडियो में वह ऑल ब्लैक में नज़र आ रहे हैं. वीडियो में लाइट थोड़ी डिम है लेकिन उनकी आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही हैं. वह आस-पास कई लोगों से घिरे हुए हैं और हाथ में माइक पकड़े इस बार कॉमेडी नहीं बल्कि इस बार सिंगिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “पंजाबी वेडिंग्स में ही केवल इस तरह होता है, जब गेस्ट्स स्टेज पर होते हैं और बाकी के सारे सिंगर्स फ्लोर पर.”

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

दोस्तों के साथ की मस्ती

कपिल वीडियो में अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते और सिंगिंग का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. बता दें, कॉमेडि किंग को गाना बेहद पसंद है। यह उनके करियर के शुरुआती दौर से उनके परफॉरमेंस में झलकता है. जहां कपिल शर्मा कई बार अपने शो पर भी अपनी आवाज़ दे चुके हैं. उनके अंदर खैर कई टैलेंट छिपे ही हुए हैं. वह म्यूजिक के भी काफी शौक़ीन है.

वीकेंड शो होने वाला है जबरदस्त

जल्द ही कपिल शर्मा कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के आखिरी एपिसोड में नज़र आएँगे. जो उन्होंने वीकेंड एपिसोड के लिए पंजाबी सिंगर्स यो यो हनी सिंह, गुरु रंधावा और दिव्या कुमार खोसला के साथ शूट किया है. इस बार का भी वीकेंड एपिसोड काफी धमाकेदार दिखाई दे रहा है. दर्शकों को उनके शो से काफी ठहाकों की उम्मीद भी है. जो शो के प्रोमो में भी दिखाई दे रहा है.

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement