Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कांस 2022 : टॉपलेस होकर रेड कारपेट पर चिल्लाई यूक्रेन समर्थक महिला- ‘रेप करना बंद करो’

कांस 2022 : टॉपलेस होकर रेड कारपेट पर चिल्लाई यूक्रेन समर्थक महिला- ‘रेप करना बंद करो’

नई दिल्ली, कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वे संस्करण का आगाज़ हो चुका है. इस बीच रेड कारपेट पर एक टॉपलेस महिला ने अपना विरोध भी किया. महिला ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर यूक्रेन का झंडा बनाया था. जिसपर उसने रेप करना बंद करो लिखा था. टॉपलेस होकर चिल्लाई महिला कांस 2022 के रेड कारपेट […]

Advertisement
Topless Ukraine Women Entered Cannes 2022
  • May 21, 2022 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, कांस फिल्म फेस्टिवल के 75वे संस्करण का आगाज़ हो चुका है. इस बीच रेड कारपेट पर एक टॉपलेस महिला ने अपना विरोध भी किया. महिला ने टॉपलेस होकर अपने शरीर पर यूक्रेन का झंडा बनाया था. जिसपर उसने रेप करना बंद करो लिखा था.

टॉपलेस होकर चिल्लाई महिला

कांस 2022 के रेड कारपेट पर अचानक घुसी एक महिला ने शोर मचा दिया. वह रेप का विरोध कर रही थी. जहां इस टॉपलेस महिला ने अपने शरीर पर यूक्रेन का झंडा बनाया था. इस झंडे पर रेप बंद करो का स्लोगन लिखा हुआ था. साथ में महिला ने लाल रंग के अंडरपैंट्स पहने थे, जिनपर लाल निशान बने हुए थे. इस दौरान वह रेड कारपेट पर जबरन घुसकर मीडिया के सामने चिल्लाने लगी कि रेप करना बंद करो. हालांकि सुरक्षा विभाग के कर्मियों ने महिला को अपनी काले रंग की जैकेट से ढंक दिया और अपने साथ ले गए. बता दें, यह घटना तब हुई जब हॉलीवुड एक्टर Tilda Swinton और Idris Elba अपनी नई फिल्म Three Thousand Years of Longing के प्रीमियर के लिए फेस्टिवल में पहुंचे थे.


कौन थी ये महिला?

जानकारी के अनुसार ये महिला यूक्रेन की एक एक्टिविस्ट हैं. जो यूक्रेन में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म को लेकर अपनी आवाज़ बुलंद करने इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के मंच पर जबरन पहुंची थी. मालूम हो रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से युद्ध चल रहा है. इस दौरान सबसे ज़्यादा यूक्रेन के नागरिक प्रभावित हैं. जिनमें महिलाओं के साथ बड़े पैमाने पर बदसलूकी, उत्पीड़न और दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति, जेलेंस्की ने इस बात का भी ज़िक्र किया था कि यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा छोटे बच्चों के साथ भी यौन शोषण किया जा रहा है.

कांस में जेलेंस्की का संबोधन

पूर्व अभिनेता-कॉमेडियन और वर्तमान में यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की भी अपने एक वीडियो संदेश के द्वारा कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 का हिस्सा बने थे. इस दौरान उन्होंने दुनिया भर के नाम अपना एक संबोधन भी दिया. इस संबोधन के अंत में उन्होंने वर्तमान में चल रहे रूस और यूक्रेन के युद्ध की ओर अपना इशारा करते हुए संदेश दिया. जेलेंस्की ने संबोधन के अंत में कहा, ‘और अंत में…नफ़रत ख़त्म हो जाएगी और तानाशाह मारा जाएगा.’

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement