Advertisement

अनुपमा और अनुज ने नहीं लिए सात फेरे, अधूरी रह गई ‘मान’ की शादी

मुंबई: अनुपमा शो शुरुवात से ही नंबर वन टीआरपी में रहा है। हालांकि, बीच में शो की टीआरपी थोड़ी कम हो गई थी। पर अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी ने शो को संभाल लिया। फैंस अनुपमा और अनुज की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। यही कारण था कि मेकर्स अनुज और अनुपमा की […]

Advertisement
अनुपमा और अनुज ने नहीं लिए सात फेरे, अधूरी रह गई ‘मान’ की शादी
  • May 20, 2022 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई: अनुपमा शो शुरुवात से ही नंबर वन टीआरपी में रहा है। हालांकि, बीच में शो की टीआरपी थोड़ी कम हो गई थी। पर अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी ने शो को संभाल लिया। फैंस अनुपमा और अनुज की जोड़ी को बहुत पसंद करते हैं। यही कारण था कि मेकर्स अनुज और अनुपमा की शादी करवाने में लगे हुए हैं। पर इसी बीच शो में एक ट्विस्ट आ गया हैं।

मान की शादी हुई ‘सुपरहिट’

अनुपमा शो के फैंस को अनुपमा और अनुज की शादी का बेसब्री से इंतजार था और अब मेकर्स ने भी इन दोनों की शादी करवाने का फैसला कर लिया है। जिसके बाद अनुज और अनुपमा को वेडिंग ड्रेस में देखा गया। दुल्हन के जोड़े में अनुपमा बिल्कुल अप्सरा लग रही हैं। वहीं दूल्हा बन कर अनुज भी हैंडसम लग रहे हैं। बता दें, अनुपमा वेडिंग एपिसोड को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। साथ ही अनुज और अनुपमा की वेडिंग पिक्चर्स भी इंटरनेट पर शेयर की जा रही हैं.

जूते की जगह हुआ फ़ोन चोरी

अनुज और अनुपमा की शादी कई दिक्कतें थी। हालांकि अब ये कपल शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। अनोखे कपल की अनोखी शादी में अनुपमा की फैमिली ने अनुज के जूते नहीं बल्कि अनुज का मोबाइल चोरी किया है, लेकिन अनुज को अपने फोन की कोई परवाह नहीं है, क्योंकि अनुज की जान तो अनुपमा में बसती हैं इसीलिए तो अनुज को फोन चोरी होने पर कोई फर्क नहीं पड़ा। 

बता दें दर्शकों को अनुपमा और अनुज की जोड़ी बहुत ज्यादा पसंद आती है और वे अपनी इस फेवरेट जोड़ी पर जान छिड़कते हैं. उम्मीद है मान की ये जोड़ी आगे भी ऐसे ही बरकरार रहे.

 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement