Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • लालू परिवार पर सीबीआई के छापे, पहली बार आया बेटी हेमा का नाम

लालू परिवार पर सीबीआई के छापे, पहली बार आया बेटी हेमा का नाम

पटना, आरआरबी घाटाले में शुक्रवार को सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की, इससे पहले सीबीआई ने लालू परिवार के चार सदस्यों समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. लालू पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ. […]

Advertisement
CBI screws on Lalu family
  • May 20, 2022 9:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, आरआरबी घाटाले में शुक्रवार को सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार और उनसे जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी की, इससे पहले सीबीआई ने लालू परिवार के चार सदस्यों समेत 15 लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है. लालू पर आरोप है कि रेल मंत्री रहते हुए रेलवे भर्ती में घोटाला हुआ. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि नौकरी लगवाने के बदले में आवेदकों से जमीन और प्लॉट लिए गए. और बाद में इन जमीनों को अपने और अपने परिवार के सदस्यों के नाम गिफ्ट करा दिया थी.

कैसे फंसी हेमा?

इस एफआईआर में लालू, राबड़ी के अलावा बेटी मीसा और बेटी हेमा का नाम भी शामिल है. ये पहली बार है जब हेमा का नाम किसी मामले में सामने आया हो. हेमा लालू यादव की पांचवी बेटी हैं, उन्होंने बीआईटी रांची से बीटेक की डिग्री ली है. हेमा की शादी दिल्ली के एक राजनीतिक परिवार में हुई है. हेमा के पति का नाम विनित यादव है और वे भी पॉलिटिक्स में काफी सक्रिय हैं.

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी दिलाने का मामला दर्ज करने के बाद सीबीआई की टीम छापेमारी के लिए उचकागांव के इटवा गांव के हृदयानंद यादव के घर पहुंची थी. बताया जा रहा है कि लालू की पांचवी बेटी को गिफ्ट के तौर पर हृदयानंद यादव ये जमीन दी थी, उस समय हृदयानंद चौधरी पटना में रेलवे के कॉचिंग कॉम्पलेक्स में खलासी का काम करते थे. उनके शिक्षक भाई देवानंद यादव ने बताया कि वे हेमा यादव को भावनात्मक बहन मानते हैं इसलिए उन्होंने उपहार के तौर पर हेमा को ज़मीन दी थी. 13 फरवरी 2014 को हृदयानंद चौधरी ने अपनी कीमती जमीन लालू की बेटी हेमा को गिफ्ट कर दी थी.

 

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement